भारत के दो पूर्व क्रिकेटर्स के बीच सोशल मीडिया पर भिड़ंत जारी, अब वेंकटेश प्रसाद ने चोपड़ा को दिया मुंहतोड़ जवाब

पिछले काफी समय से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।

Advertisement

Venkatesh Prasad, KL Rahul and Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

जहां एक तरफ भारत ने इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो मुकाबलों में मात देने के बाद इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है वहीं तमाम लोग केएल राहुल के खराब फॉर्म की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पिछले काफी समय से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भी वो दोनों मुकाबलों में जल्द आउट हो गए थे जिसके बाद कई विशेषज्ञों का कहना है कि अब उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी हाल में यह बयान दिया था कि टीम में और भी कई इनफॉर्म बल्लेबाज हैं और राहुल की जगह उन्हें प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने भारतीय सलामी बल्लेबाज को समर्थन  देते हुए कहा था कि वेंकटेश प्रसाद को राहुल का साथ देना चाहिए और उनके आंकड़ों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि वो काफी अच्छे बल्लेबाज हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में साझा की वीडियो

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो साझा की थी जिसमें उनका कहना था कि वेंकटेश प्रसाद केएल राहुल के खिलाफ कोई एजेंडा चला रहे हैं। यह बात पूर्व तेज गेंदबाज को अच्छी नहीं लगी। चोपड़ा ने ट्विटर में लिखा कि, ‘वेनकी भाई, ट्रांसलेशन की वजह से संदेश आप तक सही तरीके से पहुंच नहीं पा रहा है। आप टि्वटर में ट्वीट कर रहे हैं और मैं यूट्यूब में वीडियो डाल रहा हूं। मैंने आपको यह भी कहा कि आप आइए और हम लोग लाइव वीडियो चैट कर सकते हैं।

दोनों की अपनी-अपनी सोच है जो कि अच्छी बात है लेकिन इसे सही तरीके से करना चाहिए। मेरे पास कोई स्पॉन्सर नहीं है और ना ही कोई इससे पैसे कमाना चाह रहा है। बाकी सब आपके ऊपर है और आपके पास मेरा नंबर भी है।’

अब वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा को दिया करारा जवाब

वेंकटेश प्रसाद ने इसका जवाब ट्विटर में दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘नहीं आकाश, ट्रांसलेशन में कुछ भी खोया नहीं है। आपने अपनी 12 मिनट की वीडियो में मुझे एजेंडा पेडलर कहा है क्योंकि यह आपकी सोच से मिलता नहीं है। यह पूरी साफ तरीके से कहा गया है और मैंने भी अपनी सारी बात अच्छी तरह से रख दी थी। आप से अपील करता हूं कि इससे आगे ना बढ़ाएं।’

आशंका लगाई जा सकती है कि केएल राहुल तीसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि इस समय वो अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं है। तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement