‘वह गेंदबाजी करने के लायक नहीं है’- इयान चैपल ने की टीम इंडिया के इस स्पिनर को लेकर तीखी टिप्पणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि, अक्षर पटेल ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है।

Advertisement

Ian Chappell. (Photo by WILLIAM WEST/AFP/Getty Images)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में करारी हार मिलने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने चूंक गई। वहीं 9 मार्च यानी आज से खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस सीरीज में भले ही 2-1 से आगे चल रही है, लेकिन तीसरा टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल कर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी।

Advertisement
Advertisement

वहीं तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली और चौथे टेस्ट में भी वह अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच, भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में कुछ बदलाव किया है। टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हुई। साथ ही अक्षर पटेल भी चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा बने।

अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लायक नहीं मानते हैं इयान चैपल

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भी चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को सुझाव देते हुए कहा था कि अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए। बता दें Espncricinfo पर प्री-मैच शो के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं उन्हें (अक्षर पटेल) एक बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए देखना चाहता हूं। उसने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है।

उन्होंने आगे कहा कि, वह और गेंदबाजी के लायक बिलकुल भी नहीं है। लेकिन अहमदाबाद के इस मैदान पर उसका बहुत अच्छा रिकॉर्ड है और शायद इससे उसे काफी आत्मविश्वास भी मिलेगा। उसमें विकेट हासिल करने की काबिलियत है और इसलिए उसे पहले से बेहतर गेंदबाजी करनी होगी।

दरअसल भारत को लंदन में 7-11 जून के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अंतिम टेस्ट में जीत की जरूरत है। वहीं इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

Advertisement