यशस्वी जायसवाल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कप्तान ने मुझे मैच में खुलकर खेलने की आजादी दी - क्रिकट्रैकर हिंदी

यशस्वी जायसवाल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कप्तान ने मुझे मैच में खुलकर खेलने की आजादी दी

KKR के खिलाफ मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार 98 रनों की पारी खेली।

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 56 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बता दें दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम था। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने की। यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने 47 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली।

मुझे लगता है रन आउट होना खेल में होता है- यशस्वी जायसवाल 

बता दें मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में यशस्वी जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मैदान पर हुए बातचीत का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है रन आउट होना खेल में होता है कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता है। यह मुझे आगे बढ़ने और यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी देता है कि मैं वहां हूं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, संजू भाई मेरे पास आए और कहा कि चिंता मत करो आप अपना गेम खेलो, तुम अच्छी स्थिति में हो और मैं ठीक था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरते हैं, जिससे उन्हें पॉजिटिव माइंडसेट रखने में मदद मिल सके।

यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, मेरे मन में हमेशा मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने का है। ऐसा मुझे लगता है। बहुत अच्छा लग रहा है कि हम जीत गए। ऐसा नहीं है मेरे लिए सब कुछ अच्छा रहा लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूं।

close whatsapp