बटलर, आर्चर जैसे खिलाड़ियों से उठा इंग्लैंड के कोच का भरोसा, 2023 वर्ल्ड कप के लिए बेन स्टोक्स को……

पिछले साल जुलाई महीने में बेन स्टोक्स ने वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

Advertisement

Matthew Mott and Ben Stokes (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा है कि शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की वापसी कर सकते हैं और टीम में उनके लिए जगह हमेशा बनी रहेगी। अब यह उनके ऊपर है कि वो वापसी करना चाहते हैं या नहीं। बता दें, पिछले साल जुलाई महीने में बेन स्टोक्स ने वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स का यही मानना था कि वर्कलोड की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 38.99 के औसत और 95.09 के स्ट्राइक रेट से 2924 रन जड़े हैं। इसमें 3 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है। यही नहीं उन्होंने 6.09 की इकोनामी से 74 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

बेन स्टोक्स के लिए इंग्लैंड वनडे टीम के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं: मैथ्यू मॉट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड की टीन मुकाबलों की वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कोच ने रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा कि, ‘उस खिलाड़ी के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं जिन्होंने टेस्ट प्रारूप में कप्तान बनकर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।’

मुख्य कोच के मुताबिक बेन स्टोक्स इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं और उनके जैसा खिलाड़ी टीम में होना सभी के लिए कमाल की बात है।

बेन स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी को लेकर मैथ्यू मॉट ने आगे कहा कि, ‘हम उनके सभी फैसलों का सम्मान करते हैं और हम स्टोक्स से बात करने के लिए भी तैयार है। वनडे वर्ल्ड कप भी होने वाला है और हम अपने सर्वश्रेष्ठ 15 को टीम में शामिल करना चाहते हैं। बेन स्टोक्स हमारी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं और हम यही चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द वनडे फॉर्मेट में वापसी करें।’

Advertisement