टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दिनेश कार्तिक के भविष्य पर चेतन शर्मा ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दिनेश कार्तिक के भविष्य पर चेतन शर्मा ने दिया बड़ा बयान

दिनेश कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।

Chetan Sharma and Dinesh Karthik (Image Source: Instagram/Getty Images)
Chetan Sharma and Dinesh Karthik (Image Source: Instagram/Getty Images)

दिनेश कार्तिक ने 37 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में प्रेरणादायक वापसी की। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज भारत के किसी भी स्क्वॉड में वापसी से कोसो दूर थे, और यहां तक कि उन्होंने पिछले साल कमेंट्री भी शुरू कर दी थी, लेकिन सिर्फ सात महीने के अंदर ही उन्होंने बेहद शानदार अंदाज में अपनी वापसी की कहानी लिख दी।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बतौर फिनिशर अपने प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित कर टीम इंडिया में वापसी, और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। कार्तिक ने भारत के लिए एशिया कप 2022 में खेला और अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम का हिस्सा है।

लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि इन सब के बावजूद कार्तिक को न्यूजीलैंड दौरे के लिए हालिया घोषित भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई, जिसके बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल सामने आने शुरू हो गए हैं,क्योंकि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।

दिनेश कार्तिक के लिए टीम के दरवाजे खुले हैं: चेतन शर्मा

इस बीच, भारत के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने आगामी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरों के लिए टीमों का ऐलान करने के तुरंत बाद बताया कि दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए उनके कार्यभार को मैनेज करने के लिए नहीं चुना गया है। उन्होंने कहा कार्तिक चयन के लिए उपलब्ध है, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि अब राष्ट्रीय चयनकर्ता आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एक अलग सेट अप को आजमाने का सोच रहे हैं।

चेतन शर्मा ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा: “ऐसा नहीं है कि हम दिनेश कार्तिक से आगे बढ़ने का सोच रहे। न्यूजीलैंड T20I सीरीज जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के 5 दिन बाद शुरू हो रही है, इसलिए खिलाड़ियों के कार्यभार को मैनेज करना बहुत जरूरी है। हम वर्कलोड मैनेजमेंट पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, और कार्तिक का न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं चुना जाना इसी का हिस्सा है।

दिनेश कार्तिक जिस तरह से टीम में आए और जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, वह राष्ट्रीय चयन के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। हालांकि ये भी सच है कि जारी टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद हम आगामी कुछ T20I मैचों में खिलाड़ियों के एक अलग सेट को आजमाने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन कार्तिक के लिए टीम के दरवाजे खुले हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं है।”

close whatsapp