दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद काफी निराश हो गए थे राहुल द्रविड़, पूर्व मुख्य कोच ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद काफी निराश हो गए थे राहुल द्रविड़, पूर्व मुख्य कोच ने किया बड़ा खुलासा

दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)
Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी और यह उनके कोचिंग कार्यकाल का सबसे Lowest Point था। बता दें, राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्हें यह महत्वपूर्ण पद दक्षिण अफ्रीका के दौरे से ठीक पहले दिया गया था।

इस दौरे की शुरुआत भारतीय टीम ने काफी अच्छी तरह से की थी और दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में उन्होंने सेंचुरियन में 113 रनों से हराया था। तमाम क्रिकेट फैंस को लगा कि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को आसानी से अपने नाम कर लेगी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार वापसी की और अगले दोनों मैच अपने नाम किए।

इस समय को याद करते हुए राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मेरा सबसे Lowest Point क्या था, तो मैं कहूंगा मेरे करियर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज। हम लोगों ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट जीता। इसके बाद हम लोग दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका में हमने कभी भी कोई सीरीज नहीं जीती थी और यह हम सबके लिए काफी बड़ा मौका था। कुछ सीनियर खिलाड़ी थे जो उपलब्ध नहीं थे।’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत 1-2 से हारा था

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, ‘रोहित शर्मा चोटिल थे और कुछ सीनियर खिलाड़ी उस सीरीज में नहीं थे। दोनों टेस्ट में हम काफी करीब थे। इन दोनों टेस्ट की तीसरी पारी में हमारे पास काफी बड़ा मौका था, क्योंकि हमने काफी अच्छा स्कोर बनाया था और मैच जीत सकते थे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने काफी अच्छा खेला। उन्होंने चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा कर लिया और हम मैच हार गए। यह मेरे करियर का सबसे Lowest Point था। मुझे यह बुरा लगा कि हम लोग इस सीरीज में आगे थे लेकिन फिर भी इसे अपने नाम नहीं कर पाए।’

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम के खिलाड़ी दूसरे और तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। यही नहीं इस सीरीज के बाद विराट कोहली ने भी कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?