TNCA इवेंट में रविचंद्रन अश्विन को लेकर तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने की शानदार ऑलराउंडर की प्रशंसा

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में कई शानदार उपलब्धि हासिल की।

Advertisement

Ravi Ashwin (Pic SOurce-X)

राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री और अनिल कुंबले ने तमिलनाडु क्रिकेटर संगठन (TNCA) द्वारा हाल ही में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा की। बता दें, रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया और साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 टेस्ट पूरे किए।

Advertisement
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। कई लोग इस खिलाड़ी को अपना आदर्श भी मानते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में कई शानदार उपलब्धि हासिल की।

रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान Zak Crawley का विकेट लेकर 500 टेस्ट विकेट पूरे किए। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने। धर्मशाला में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान रविचंद्रन अश्विन को उनकी 100वीं टेस्ट कैप मिली।

राहुल द्रविड़ जो भारतीय टीम के इस समय के मुख्य कोच हैं उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा की। सम्मान समारोह में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वो अभी तक फिनिश नहीं हुए होंगे। उन्होंने कड़ी मेहनत की है और अपनी स्पिन गेंदबाजी में काफी बदलाव किया है। उन्होंने कई युवा स्पिनर्स को प्रेरित किया है।’

भारतीय टीम के मुख्य कोच ने रविचंद्रन अश्विन की प्रशंसा की

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, ‘वो हमेशा अपनी टीम की सफलता में अहम योगदान देते हैं। उम्मीद करता हूं कि उन्होंने मेरे साथ काफी अच्छा समय बिताया है। अश्विन के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो आपको चुनौती देते हैं। उनके साथ कई बेहतरीन यादें जुड़ी हुई है।’

रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘उपलब्धि बहुत बड़ी चीज होती है इसे मजाक में नहीं लेना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अभी भी अश्विन के पास काफी क्रिकेट बचा हुआ है। स्पिनर समय के साथ और भी बेहतर हो जाते हैं और मुझे पक्का उम्मीद है कि अनुभवी खिलाड़ी बल्लेबाजों को कुछ साल और परेशान करेंगे।’

रविचंद्रन अश्विन को लेकर अनिल कुंबले ने सम्मान समारोह में कहा कि, ‘मेरी किताब में वो भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। उनके आंकड़े सच में शानदार है और उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें काफी पहले ही अपना 100वां मैच खेल लेना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि रविचंद्रन अश्विन को अपनी उपलब्धि से काफी गर्व होगा।’

रविंद्र जडेजा ने वर्चुअल मैसेज में कहा कि, ‘रविचंद्रन अश्विन का योगदान भारतीय टीम में बहुत ही बड़ा है। उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में उनसे और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रखेंगे।’

Advertisement