इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 2022: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टिकट की कीमतों में अनायस बढ़ोतरी पर भड़के माइकल वॉन - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 2022: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टिकट की कीमतों में अनायस बढ़ोतरी पर भड़के माइकल वॉन

क्या लॉर्ड्स टेस्ट क्रिकेट की अहमियत को कम करने के कोशिश में हैं?

Michael Vaughan. (Photo Source: Getty Images)
Michael Vaughan. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के घरेलू ग्रीष्मकालीन सीजन की शुरूआत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट से होगी। यह टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 2 जून से खेला जाना है, जिसकी टिकटों को लेकर पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने नाराजगी जताई है।

दरअसल, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और लॉर्ड्स ने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए टिकटों का मूल्य इतना ज्यादा रखा कि 20,000 से भी अधिक टिकटें कथित तौर पर बिक नहीं पाई। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट को ‘क्वीन प्लेटिनम जुबली टेस्ट’ के रूप में करार दिया गया है, जिसकी टिकटों की कीमत 160 पाउंड (करीब 15,609 रूपए) है, जिसके परिणामस्वरूप पूरी टिकटें नहीं बिक पाई है।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की टिकटों की कीमत बढ़ाने पर भड़के माइकल वॉन

इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टिकटों की इतनी ज्यादा कीमत रखे जाने के लिए मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब और लॉर्ड्स की जमकर आलोचना की, क्योंकि अधिक मूल्य होने के कारण 20,000 से अधिक टिकट बिक नहीं पाए। इससे पहले, बार्मी आर्मी ने भी टिकटों की बिक्री में कमी का प्रमुख कारण अत्यधिक कीमत को बताया था, और अब माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टिकट की कीमतों को देखकर निराशा जाहिर की और कहा टिकटों का मूल्य अत्यधिक रूप से बढ़ाना गलत है।

माइकल वॉन ने टेलीग्राफ के हवाले से कहा: “लॉर्ड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की कीमत पागल कर देने वाली है, जब मुझे पता चला कि पूरी टिकटें बिक नहीं पाई हैं, तो मुझे निराशा हुई। अगर लॉर्ड्स इतनी महंगी टिकटें बेचता रहा तो फिर उन्हें अन्य मेजबान स्थानों से खतरा होना चाहिए, जो उतनी महंगी टिकटें नहीं बेचेंगे।

आप यह नहीं कह सकते हैं, ‘हम लॉर्ड्स हैं, हमें साल में दो टेस्ट मैच चाहिए’ और फिर छुट्टियों में  क्वीन की प्लेटिनम  जयंती के दौरान, और जब हम सभी आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, अपनी टिकटों की कीमत 150 पाउंड से भी अधिक वसूल लेते हैं। शायद इंग्लैंड ही एकलौता ऐसा देश है, जहां टेस्ट मैचों की सभी टिकटें बिक जाती हैं, और यहीं कारण है कि टेस्ट क्रिकेट हमारे देश में सफल है, इसलिए कृपया टेस्ट क्रिकेट की कीमत को कम न करें।”

close whatsapp