ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली महिला एशेज 2022 में पहली बार होगा इस तकनीक का इस्तेमाल

पॉइंट-आधारित एशेज श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 20 जनवरी से शुरू होने वाली है।

Advertisement

Australia women vs India women. (Photo by Matt Roberts/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली आगामी एशेज सीरीज के दौरान पहली बार डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पुष्टि की है कि डीआरएस मल्टी-फॉर्मेट एशेज के लिए उपलब्ध होगा।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, डीआरएस का इस्तेमाल पुरुष क्रिकेट में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से किया जा रहा है, लेकिन इसका इस्तेमाल पहले कभी महिला एशेज में नहीं किया गया है। पर अब इस बार आगामी बहु-प्रारूप वाली महिला एशेज 2022 में डीआरएस का उपयोग किया जाएगा।

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी और इस सीरीज के दौरान प्रत्येक टीम सीमित ओवरों के मैचों में दो बार और एकतरफा टेस्ट मैच में हर पारी में तीन बार डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

महिला क्रिकेट में डीआरएस का उपयोग

2017 में महिला वनडे विश्व कप के दौरान पहली बार महिलाओं के खेल में DRS का उपयोग किया गया था, जहां यह 10 प्रसारण मैचों के लिए उपलब्ध था। तब से यह पिछले दो आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के हर मैच के दौरान DRS उपलब्ध रहा है। हालांकि, द्विपक्षीय महिलाओं की सीरीज में DRS का उपयोग शायद ही कभी किया गया हो।

हालांकि, इस तकनीक को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में हुई सीरीज के दौरान उपलब्ध कराया जाने वाला था लेकिन मैचों के स्थानांतरण के कारण रोक दिया गया था। पॉइंट-आधारित एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 20 जनवरी से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। तीन टी-20 मुकाबलों के बाद टेस्ट मैच मनुका ओवल में खेला जाना है और वनडे 27 जनवरी से शुरू होंगे।

Advertisement