उम्मीद करते हैं कि SA20 में हम भारतीय फैंस को गौरवान्वित महसूस करवा पाए: केशव महाराज

SA20 टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी केशव महाराज DSG की कप्तानी कर रहे हैं।

Advertisement

Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)

SA20 टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी केशव महाराज DSG की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में अभी तक डरबन सुपर जायंट्स ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि केशव महाराज ने इस टूर्नामेंट में अपनी चुनौतियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Advertisement
Advertisement

डरबन सुपर जायंट्स ने अपने घर में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी की जोबर्ग सुपर किंग्स को मात दी। इस मैच में केशव महाराज ने डरबन टीम की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की और 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। केशव महाराज ने इस मैच में डरबन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि मैच खत्म होने के बाद उन्होंने भारतीय फैंस के लिए खास संदेश दिया।

केशव महाराज ने डरबन सुपर जायंट्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद मैच इंटरव्यू पर कहा कि, ‘ विकेट को देखकर हमें लग गया था कि यहां रन बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है। हमारे लिए अच्छी बात यह थी कि हमने विरोधी टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिराए। इससे उनके ऊपर दबाव बड़ा और हम मैच जीत गए।

मुझे लगता है कि हमारी टीम के खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हम सब यही कोशिश करते हैं कि एक दूसरे के ऊपर दबाव न लाए और अपनी योजना के तहत खेलें। डरबन में तमाम फैंस हमारा सपोर्ट करते हैं और यह देखकर बहुत अच्छा लगता है। हम लोग यही कोशिश कर रहे हैं कि डरबन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एंटरटेन करें।’

उम्मीद है कि आने वाले मैच में भी हमें तमाम दर्शकों से ऐसा ही प्यार मिले: केशव महाराज

केशव महाराज ने आगे कहा कि, ‘यह देखकर काफी हैरानी हुई कि सोमवार की रात को काफी लोगों ने हम लोगों को स्टेडियम में बैठकर सपोर्ट किया था। उम्मीद करता हूं कि आने वाले मैच में भी हमें तमाम फैंस ऐसे ही सपोर्ट करें। हम लोग जैसा क्रिकेट खेल रहे हैं वैसा ही आगे भी खेलते रहेंगे और मैच जीतते रहेंगे।’

डरबन सुपर जायंट्स ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले और तीनों को अपने नाम किया है। इस समय टीम SA20 की अंक तालिका में टॉप पर है।

Advertisement