Duleep Trophy 2024: शुभमन गिल ने क्यों पहनी है टेप लगी हुई जर्सी..? जानें इसके पीछे की बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

Duleep Trophy 2024: शुभमन गिल ने क्यों पहनी है टेप लगी हुई जर्सी..? जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

पहली पारी में 25 रन पर आउट हुए इंडिया-ए कप्तान शुभमन गिल।

Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)
Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)

दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु में इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच खेला जा रहा है। भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं। मैच में शुभमन गिल ने टेप लगी हुई जर्सी पहनी है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए इस ऑर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं कि क्यों शुभमन ने टेप लगी जर्सी पहनी है।

शुभमन गिल ने इसलिए पहनी टेप लगी हुई जर्सी

अनुमान लगाया जा रहा है कि शुभमन गिल के पास उनकी जर्सी नहीं थी। इसलिए उन्होंने किसी साथी खिलाड़ी की जर्सी पहनी है, जिस पर उसका नंबर लिखा है। जर्सी का नंबर छिपाने के लिए ही गिल ने टेप लगाया है, ताकि मैदान में कोई कन्फ्यूजन न हो।

शुभमन गिल का जर्सी नंबर 77 है, जो उनके लिए काफी ज्यादा खास है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान शुभमन ने इसी नंबर की जर्सी पहनी थी। बाद में, वह सीनियर लेवल क्रिकेट में नंबर-7 की जर्सी पहना चाहते थे, लेकिन यह उपलब्ध नहीं था, इसलिए उन्होंने नंबर 77 को चुना।

पहली पारी में 25 रन पर आउट हुए शुभमन

इंडिया-ए के लिए पहली पारी में शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह नवदीप सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए। नवदीप ने फिर दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल (36) पर भी शिकंजा कसा। इंडिया-ए ने 66 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं।

इंडिया-बी ने पहली पारी में बनाए 321 रन

इंडिया-बी के खिलाफ मैच में पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए इंडिया-ए ने शानदार शुरुआत की थी। इंडिया-बी ने 94 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, फिर मुशीर खान और नवदीप सैनी की जोड़ी ने टीम को वापसी दिलाई। इंडिया-बी ने पहली पारी में 321 रन बनाए।

मुशीर खान ने 181 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं नवदीप सैनी ने 56 रन बनाए। इंडिया-ए के लिए पहली पारी में आकाश दीप ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा खलील अहमद और आवेश खान के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp