Duleep Trophy: ईशान किशन के नाम वापस लेते ही ईस्ट जोन ने बनाया अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान

ईशान किशन ने दिलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम से अपना नाम वापिस ले लिया है।

Advertisement

Abhimanyu Easwaran (Photo Source: Twitter)

दिलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें इस मुकाबले की शुरुआत 28 जून से होने वाली है। वहीं इस बीच ईशान किशन ने दिलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम से अपना नाम वापिस ले लिया है। वह इस बार दिलीप ट्रॉफी नहीं खेलने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement

दिलीप ट्रॉफी के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जोन टीम के कप्तान होंगे

दरअसल ईशान किशन अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज से भारत के मुकाबले के लिए तैयारी कर रहे हैं। जिसके कारण इस बार वह इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं दिलीप ट्रॉफी के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जोन टीम के कप्तान होंगे और टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम इस टीम के उपकप्तान होंगे।

ईशान किशन के अचानक नाम वापस लेने से इस टीम की मुश्किलें जरूर बढ़ गई है। वहीं ईस्ट जोन की चयन समिति के एक सदस्य ने News18 से बातचीत करते हुए कहा कि, ईशान किशन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन फिर केएस भरत टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चुने गए।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हमने फिर सेलेक्शन कमेटी के कनवेनर देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या हम ईशान किशन का चयन कर सकते हैं। तो उन्होंने कहा कि वह सीमित ओवरों में भारत के लिए लगातार खेलते आए हैं तो उसे कप्तानी मिलनी चाहिए थी।

उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि जब देबाशीष चक्रवर्ती ने फोन पर उनसे पूछा और हमें बताया कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते हैं। हमें यह नहीं बताया गया कि वह चोटिल है या नहीं। बस हमें इतना ही बताया गया कि वह दिलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते हैं। बता दें इस टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग भी खेलते नजर आएंगे।

दिलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की टीम इस प्रकार हैं:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शाहदाब नदीम (उपकप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), रियान पराग, शाहबाज अहमद, शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकुल रॉय, इशान पोरेल, एम मुरा सिंह

Advertisement