ड्वेन ब्रावो ने IPL से लिया संन्यास, लेकिन नहीं छोड़ा CSK का साथ

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं IPL के इतिहास में ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनूंगा: ड्वेन ब्रावो

Advertisement

Dwayne Bravo and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

15 साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को देने के बाद अब वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने इस शानदार टूर्नामेंट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। बता दें, IPL 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें रिलीज कर दिया था। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि ब्रावो अपना नाम मिनी ऑक्शन में जरूर दर्ज करवाएंगे लेकिन अब ब्रावो ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि आगे बढ़ने का समय आ गया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि अच्छी बात यह है कि वो IPL 2023 में जरूर नजर आएंगे। CSK ने उन्हें आगामी सत्र के लिए अपना गेंदबाज कोच नियुक्त किया है। लक्ष्मीपति बालाजी जो इस समय टीम के गेंदबाज कोच हैं उन्होंने 1 साल का ब्रेक लिया है। ब्रावो भी अपनी इस नई भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में ड्वेन ब्रावो की एक वीडियो साझा की। इस वीडियो में ब्रावो ने कहा है कि, ‘हेलो, मेरा नाम ड्वेन ब्रावो है और आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि मैं IPL से संन्यास ले रहा हूं और अब कभी भी इस शानदार टूर्नामेंट में प्रतिभाग नहीं करूंगा। हालांकि मैं अपने नए सफर के लिए काफी उत्साहित हूं।

यहां देखिए ड्वेन ब्रावो का वो पोस्ट

मेरे खेलने के दिन अब पूरे हो चुके हैं: ड्वेन ब्रावो

मुझे लगता है कि मेरे खेलने के दिन अब पूरे हो चुके हैं। अब मुझे नई भूमिका मिली है और गेंदबाजों के साथ काम करने में मुझे काफी मजा आएगा। एक खिलाड़ी से कोच तक का सफर, मुझे नहीं लगता कि ज्यादा फर्क होगा। मैंने हमेशा गेंदबाजों के साथ काम किया है और अपनी योजना के तहत गेंदबाजी की है। मैं हमेशा बल्लेबाज से एक कदम आगे ही रहता था। बस फर्क यह है कि अब मैं मिड ऑन या मिड ऑफ में खड़ा होता हुआ नहीं दिखूंगा।’

ब्रावो ने आगे कहा कि, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं IPL के इतिहास में ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनूंगा। लेकिन मुझे यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि मैं भी IPL का एक इतिहास हूं।’

इसी के साथ CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि, ‘ड्वेन ब्रावो को उनके शानदार IPL करियर के लिए बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं। वह सुपर किंग्स के परिवार के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और अब मुझे काफी खुशी हो रही है कि वह टीम के गेंदबाज कोच नियुक्त किए गए हैं। ब्रावो के पास काफी अनुभव है और अब यही अनुभव हमारी टीम को और मजबूती देगा।’

Advertisement