CSK द्वारा पांचवा IPL खिताब जीतने के बाद ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड में छिड़ी मीठी तकरार, देंखे वीडियो 

ब्रावो ने पोलार्ड पर पांचवा आईपीएल टाइटल जीतने पर कटाक्ष किया है। 

Advertisement

Dwayne Bravo and Kieron Pollard (Image Credit- Twitter)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कीरोन पोलार्ड पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया है। बता दें कि ब्रावो और पोलार्ड दोनों ही टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं। तो वहीं ब्रावो का ये कटाक्ष सीएसके द्वारा पांचवी बार आईपीएल ट्राॅफी जीतने के बाद पोलार्ड पर किया गया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि ब्रावो सीएसके आईपीएल 2023 में गेंदबाजी कोच थे, जिन्होंने इस साल पहली बार कोचिंग में कोई खिताब जीता है तो वहीं पोलार्ड भी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच हैं और उनका अभी बतौर कोच, खिताब जीतना बाकी है।

बस तो क्या था, टी-20 क्रिकेट के दोनों दिग्गजों के बीच इसी बात को लेकर वीडियो में जुबानी जंग छिड़ जाती है, जिसके बाद इस घटना की वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। आइए आपको बतातें कि आखिर दोनों के बीच क्या हुआ-

पढ़िए ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड के बीच की जुबानी जंग

पोलार्ड: कैसा लग रहा है पांच बार चैंपिनयन बनकर? मुझे यह एहसास पिछले तीन साल से हो रहा है।

ब्रावो: पांच बार चैंपियन बनकर अच्छा महसूस हो रहा है। इसके साथ ही आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनकर भी अच्छा महसूस हो रहा है।

पोलार्ड: आप सबसे सफल आईपीएल फ्रेंचाइजी कैसे बने?

ब्रावो: हमने दो चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं।

पोलार्ड: दो

ब्रावो: हां

पोलार्ड: किस साल था ये

ब्रावो: मुझे साल याद नहीं हैं लेकिन ये दो थे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बात करें तो मेरे पास 17 ट्राॅफी हैं, तुम्हारे पास कितनी हैं?

पोलार्ड: मेरे पास गिनती नहीं है।

ब्रावो: 15 हैं ठीक? मेरे पास कोच और खिलाड़ी दोनों रूप में टाइटल हैं। आपके पास सिर्फ खिलाड़ी के रूप में

पोलार्ड: ब्रावो यह अनुमानित था, क्योंकि तुम 2000 की शुरूआत से क्रिकेट कर्टली एम्ब्रोस के समय से खेल रहे हो।

ब्रावो: लोगों, यह बहुत कुछ बताता है।

देंखे वीडियो

Advertisement