दुखद खबर! ड्वेन ब्रावो अब वेस्टइंडीज से क्रिकेट नहीं खेलेंगे

वेस्टइंडीज के लिए मेरा करियर काफी शानदार रहा- ब्रावो।

Advertisement

Dwayne Bravo. (Photo Source: Twitter)

कल रात हुए दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम ने वेस्टइंडीज को हरा दिया, वहीं इस बीच टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद ब्रावो इंटरनेशनल क्रिकट को अलविदा कह देंगे, जिसके बाद ब्रावो के फैन्स काफी ज्यादा दुखी हैं। साथ ही खुद इस खिलाड़ी ने इसे लेकर बात की है।

Advertisement
Advertisement

ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट छोड़ने को लेकर रखी अपनी बात

किसी भी खिलाड़ी के लिए इंटरनेशनल स्तर की क्रिकेट को अलविदा कहना काफी ज्यादा मुश्किल होता है, ऐसा ही कुछ ब्रावो के लिए भी है। सालों से वेस्टइंडीज टीम की हार-जीत का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने अपनी एक अलग एक पहचान बनाई है। ऑलराउंडर के तौर पर ब्रावो ने कई बार टीम को जीत दिलाने का काम किया है, लेकिन अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे हैं।

*वेस्टइंडीज के लिए मेरा करियर काफी शानदार रहा- ब्रावो।
*मैंने 17-18 साल अपने देश के लिए सेवा दी, काफी गर्व की बात है- ब्रावो।
*ऑलराउंडर के मुताबिक इस दौरान उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे।
*टीम के खिलाड़ियों ने काफी बड़ा नाम बनाया- ड्वेन ब्रावो।

इस खिलाड़ी के करियर पर एक नजर

वेस्टइंडीज ने कई महान और बड़े खिलाड़ी दिए हैं, जिसमें से एक नाम ड्वेन ब्रावो का भी है। उन्होंने साल 2004 में वेस्टइंडीज टीम के लिए डेब्यू किया था, जिसके बाद से इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने देश और टीम का नाम रोशन किया। साथ ही इस खिलाड़ी ने अपने गेंद और बल्ले के दम पर कई लीग में हिस्सा लिया, जहां भी इस खिलाड़ी का खेल सबसे ऊपर ही रहा।

*ब्रावो ने अपने करियर में खेले हैं 40 टेस्ट मैच।
*164 वनडे मैच खेल चुका है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी।
*ब्रावो ने 2006 से अब तक 90 टी20I मैच खेले हैं।
*साल 2010 में खेला था आखिरी टेस्ट और 2014 में खेला था आखिरी वनडे।

Advertisement