पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी टीम

पाकिस्तान के साथ 8 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Eoin Morgan (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड की टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ अपने देश में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेल रही है। जिसके बाद टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 8 जुलाई को कार्डिफ के मैदान से होगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सभी को उम्मीद थी कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम चोट से पूरी तरह उबर चुके ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल करेगी। ताकि उन्हें कुछ अभ्यास का मौका मिल सके लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला है। वहीं स्टोक्स पूरी तरह ठीक होने के बाद से टी-20 ब्लास्ट में डरहम के लिए खेल रहे हैं।

जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर श्रीलंका केे खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान काफ में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए थे, उनकी रिकवरी जारी और इसी कारण उन पर विचार नहीं किया गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में डेविड मलान की जगह पर शामिल किए गए ओपनिंग बल्लेबाज टॉम बैंटन को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में खेलने का मौका दिया जा सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेशन रॉय, जो रूट, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, टॉम करन, आदिल राशिद, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, टॉम बैंटन।

लॉर्ड्स वनडे मैच में मिलेगी सभी दर्शकों को देखने की अनुमति

इस सीरीज का आखिरी का तीसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। जिसमें इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार को देखते हुए मैदान में सभी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी जा सकती है। क्योंकि इससे पहले पिछले महीने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 25 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिली थी।

close whatsapp