पाकिस्तान सीरीज रद्द होने पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ने माफी संदेश जारी करते हुए कही यह बात

ECB चीफ इयान वाटमोर ने फैंस से भी इस कदम को लेकर माफी माफी मांगी है।

Advertisement

(Photo by Owen Humphreys/PA Images via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट लगातार पिछले 2 हफ्तों से खबरों में बना हुआ है और इसका सबसे बड़ा कारण 2 बड़ी अंतरराष्ट्रीय टीमों का अचानक दौरा रद्द कर देना। जिसमें पहले न्यूजीलैंड की टीम ने उस समय पाकिस्तान का दौरा रद्द करने का फैसला किया जब सीरीज का पहला मैच सिर्फ 2 घंटे बाद खेला जाना था। दौरा रद्द करने के पीछे कीवी टीम ने सुरक्षा संबंधी कारणों का हवाला दिया वहीं इसके बाद पाकिस्तान के दौरे पर आने वाली इंग्लैंड की टीम को लेकर भी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को कारण बताते हुए दौरा रद्द कर दिया।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फैसले के बाद क्रिकेट जगत में उसकी काफी आलोचना भी देखने को मिली क्योंकि इस समय उनके कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के फेज-2 में खेल रहे हैं। जिसके बाद लगातार आलोचना का सामना करन के बाद अब ECB प्रमुख इयान वाटमोर ने एक माफी मांगते हुए यह साफ किया की उनकी टीम अगले साल पाकिस्तान का दौरा जरूर करेगी।

हम अपने फैसले को लेकर माफी मांगते हैं

ECB प्रमुख ने डेली मेल को दिए अपने बयान में कहा कि, हम अपने फैसले को लेकर सभी से माफी मांगता हूं खासकरके पाकिस्तान के लोगों से। बोर्ड के लिए यह फैसला करना आसान का नहीं था लेकिन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए यह फैसला लेना बेहद जरूरी था।

वहीं वाटमोर ने इस दौरान यह भी कहा कि साल 2022 में इंग्लैंड की टीम का पाकिस्तान दौरा जरूर होगा और हम इस दौरान सभी फॉर्मेट में सीरीज खेलेंगे। यह दौरा अपने तय पर ही आयोजित किया जाएगा।

वहीं पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ECB प्रमुख के इस बयान का स्वागत करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि, पाकिस्तान ECB के इस फैसले का पूरी तरह से स्वागत करता है और इससे क्रिकेट फैंस के लिए काफी अच्छी खबर के तौर पर देखा जा रहा है।

Advertisement