इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एशेज सीरीज के लिए शर्तों के साथ दी मंजूरी

8 दिसंबर से ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच।

Advertisement

BIRMINGHAM, ENGLAND – JULY 31: England captain Joe Root (l) and Australia captain Tim Paine pictured with the Ashes trophy. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

कोविड-19 महामारी के बीच 8 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली एशेज सीरीज पर पिछले कई हफ्तों से अनिश्चिताओं के बादल छाए हुए हैं। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को शुरू होने में महज 2 महीने से भी कम समय बाकी रह गया है लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई साफ तस्वीर सामने नहीं आई है।

Advertisement
Advertisement

इस बीच एक राहत की खबर ये आई है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि, उनका ये फैसला ऑस्ट्रेलिया यात्रा से पहले कई महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करने के अधीन होगा। बार्मी आर्मी की रिपोर्ट के मुताबिक, ECB ने कहा, हम आने वाले दिनों में इस दौरे से संबंधित सभी मामलों को सुलझाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सहायता की उम्मीद करते हैं। फिलहाल गंभीर स्थितियों को लेकर कोई विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

एशेज सीरीज को लेकर केविन पीटरसन की राय

पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के खिलाड़ियों के यात्रा प्रतिबंध और लंबे वक्त तक बायो बबल में रहने को लेकर कई बातें सामने आ रही थी। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉस बटलर, जो हाल ही में पिता बने हैं, उन्होंने इसको लेकर कहा था कि इतने लंबे वक्त के लिए परिवार के बिना आइसोलेशन में रहना काफी कठिन होगा।

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी इस दौरे से संबंधित मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी थी। पीटरसन ने कहा था कि, कोई भी इंग्लैंड का खिलाड़ी इस एशेज से पीछे हटता है तो उसे मेरा पूरा समर्थन मिलेगा। अपने परिवार को चार महीने के लिए ना देख पाना मुश्किल भरा काम होगा।

केविन पीटरसन ने आगे कहा कि, एशेज हमेशा से एक मुश्किल सीरीज रही है। ऐसे में परिवार के बिना इस सीरीज को खेलना और भी मुश्किल हो जायेगा। एशेज एक कठिन दौरा होता है इसलिए खिलाड़ियों को इस दौरान पूरी खुशी और आराम मिलना चाहिए।

Advertisement