रिंकू सिंह की शानदार पारी पर नीतीश राणा ने कही बड़ी बात, कहा- पहले फैंस रसल-रसल चिल्लाते थे अब रिंकू का नाम लेते हैं

रिंकू सिंह ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 10 गेंद खेलकर 21 रन बनाए।

Advertisement

Nitish Rana And Rinku Singh (Photo Source : Twitter)

आईपीएल के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह का नाम पूरे ईडन गार्डन में गूंजता रहा। दरअसल जब 16वें ओवर में रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए आए तो फैंस उनका नाम चिल्ला रहे थे। वहीं KKR के कप्तान नीतीश राणा ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement
Advertisement

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नीतीश राणा ने रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा उससे यही कहता हूं कि खुद पर भरोसा रखो क्योंकि जो तुमने किया है वह बाकि के कई खिलाड़ी नहीं कर सकेंगे। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तब फैंस रिंकू का नाम चिल्ला रहे थे। यही वह चीज है जो उन्होंने इस साल कमाया है।

अब जब फैंस रिंकू का नाम चिल्लाते हैं तो मुझे गर्व महसूस होता है- नीतीश राणा

नीतीश राणा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं कई सालों से KKR के लिए खेल रहा हूं और मुझे यहां आदत है क्राउड से रसल-रसल का नाम सुनने की लेकिन अब जब रिंकू रिंकू सुनता हूं तो मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस होता है। इस सीजन रिंकू ने यह सम्मान हासिल किया है।

बता दें रिंकू सिंह 16वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उस वक़्त KKR को जीत के लिए 28 गेंद पर 56 रन की जरूरत थी। तब रिंकू सिंह और आंद्रे रसल ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं आखिरी ओवर में कोलकाता की टीम को 6 रन की जरूरत थी  लेकिन उस समय आंद्रे रसेल रन आउट हो गए।

आंद्रे रसल के आउट होते ही कोलकाता की परेशानी बढ़ गई लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी बॉल पर चौका लगा कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। बता दें उन्होंने इस मुकाबले में 10 गेंद खेलकर 21 रन बनाए। वहीं इस जीत के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई। बता दें कोलकाता अगला मुकाबला अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

Advertisement