IPL 2022: क्या आकाश चोपड़ा ऋषभ पंत को अहंकारी कहना चाहते हैं? कमेंटेटर के बयान ने उड़ाए सबके होश - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: क्या आकाश चोपड़ा ऋषभ पंत को अहंकारी कहना चाहते हैं? कमेंटेटर के बयान ने उड़ाए सबके होश

गैर-जिम्मेदाराना शॉट के चलते ऋषभ पंत एक बार फिर हुए आलोचना का शिकार।

Rishabh Pant (Image Source: IPL/BCCI)
Rishabh Pant (Image Source: IPL/BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक बार फिर खराब शॉट के कारण अपना विकेट गवां देने के बाद आलोचना का शिकार होना पड़ रहा हैं। दरअसल, 16 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 64वें  मैच में ऋषभ पंत ने एक खराब शॉट खेला और लियम लिविंगस्टोन को अपना विकेट गवां बैठे।

पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बाएं-हाथ के बल्लेबाज महज तीन गेंदे खेलते ही सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दरअसल, लियम लिविंगस्टोन के खिलाफ अपनी दूसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद, ऋषभ पंत ने एक बार फिर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। उन्होंने ट्रैक पर थोड़ी चहलकदमी की, और इंग्लैंड के ऑलराउंडर उनकी चाल समझ गए और तेजी से गेंद फेंकी और भारतीय स्टार इसमें फंस गए।

आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को खराब शॉट के लिए सुनाई खरी-खोटी

फिर क्या था, पंजाब किंग्स (PBKS) के विकेटकीपर जितेश शर्मा को स्टंप की खिल्लियां गिराने में बिल्कुल समय नहीं लगा और इस तरह दिल्ली के कप्तान की पारी समाप्त हुई। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स (DC) यह मैच 17 रनों से जीत गई, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना तरीके से आउट होने पर ऋषभ पंत को आर पी सिंह और प्रज्ञान ओझा जैसे कई पूर्व दिग्गजों से खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।

अब, इस लिस्ट में भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी जुड़ गए हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऋषभ पंत ने अपने अहंकार के चलते पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ इस तरह अपना विकेट गवांया।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “DC के कुछ ऐसे फैसले होते हैं, जो मुझे समझ नहीं आते। ललित यादव को पहले बल्लेबाजी करने भेजा गया, क्यों? ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी करने आना चाहिए था। यादव ने 21 गेंदे खेलकर केवल 24 रन बनाए। पंत ने एक छक्का लगाया और फिर अगली ही गेंद पर विकेट खो बैठे। मुझे लगता  है उनका यह शॉट अहंकार से भरा था, क्योंकि DC के पास उस समय बहुत सारे ओवर बचे हुए थे।”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज  ने आगे पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की शुरुआत को सबसे खराब करार दिया। उन्होंने आगे कहा डेविड वार्नर पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। PBKS को ऐसी शुरुआत मिली, जैसे उनकी लॉटरी लग गई हो। उन्होंने लियम लिविंगस्टोन को पहले गेंदबाजी करने भेजा और उन्होंने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

 

 

close whatsapp