जानें अपने ओपनिंग पार्टनर के रूप में धोनी और कोहली में से एलिस पैरी ने किसे चुना

बैंगलोर अपने अगले WPL मैच में गुजराज जायंट्स का सामना 8 मार्च को करेगी।

Advertisement

Ellyse Perry (Image Source; Getty Images)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल किया है। तो वहीं इन खिलाड़ियों में बैंगलोर टीम का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑल राउंडर एलिस पैरी भी हैं।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं ये भी सच है कि स्टार खिलाड़ियों के होने के बावजूद स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी को महिला प्रीमियर लीग में वांछित परिणाम नहीं मिले हैं। गौरतलब है कि आरसीबी को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 60 रनों से हराया था, तो वहीं दूसरे मैच में मुंबई से उन्हें 9 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

तो वहीं लीग में अपनी पहली जीत दर्ज करने के मकसद से राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 8 मार्च को गुजरात जायंट्स से भिड़ती हुई नजर आएगी। दूसरी तरफ इस मैच के शुरू होने से पहले जब आरसीबी की खिलाड़ी एलिस पैरी से सवाल जबावों के सेशन में कुछ पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में इसका जबाव दिया है।

जानें धोनी और कोहली में से पैरी ने किसे चुना

बता दें कि गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले एक प्रश्न-उत्तर सेशन में जब आरसीबी की खिलाड़ी एलिस पैरी से पूछा गया कि वह अपने ओपनिंग पार्टनर के रूप में विराट कोहली और एमएस धोनी में से किसे चुनेंगी, तो उन्होंने इस सवाल का जबाव बड़े ही रोमांचक तरीके से दिया है। एलिस पैरी ने कहा कि वह इस दौरान मैदान के बाहर से धोनों को खेलते हुए देखना चाहेंगी।

सवाल: ओपनिंग पार्टनर के तौर पर आप किसे चुनेंगी कोहली या धोनी?

एलिसे पैरी: मैं दोनों को एक साथ खेलने के लिए ओपनर के तौर पर चुनूंगी, ताकि मैं उन्हें बाहर से खेलते हुए देख सकूं।

तो वहीं आरसीबी के फैंस को एलिस पैरी से गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Advertisement