क्या यूएई टी-20 लीग में नजर आएंगे MI, DC और KKR के आईपीएल स्टार? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या यूएई टी-20 लीग में नजर आएंगे MI, DC और KKR के आईपीएल स्टार?

आईपीएल के नामी खिलाड़ी यूएई टी-20 लीग में नजर आ सकते हैं।

Andre Russell. (Photo Source: IPL/BCCI)
Andre Russell. (Photo Source: IPL/BCCI)

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) अगले साल जनवरी और फरवरी में यूएई टी-20 लीग का आयोजन करने जा रहा हैं, और इस फ्रेंचाइजी लीग में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तीन फ्रेंचाइजियां मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी तीन टीमें खरीदी हैं।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने तीनों आईपीएल (IPL) टीमों को आगामी यूएई टी-20 लीग के लिए अपने खिलाड़ी चुनने की अनुमति दे दी है। मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीनो फ्रेंचाइजीयों के पास अपनी-अपनी आईपीएल (IPL) टीम से चार-चार खिलाड़ियों को साइन करने का अधिकार होगा।

आईपीएल के नामी खिलाड़ी दिखा सकते हैं यूएई टी-20 लीग में जलवा

ये सभी तीन टीमें यूएई टी-20 लीग के लिए आयोजित होने वाले ऑक्शन या ड्राफ्ट से पहले अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुन सकती हैं। जिसका मतलब यह है कि मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास अब सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, कायरन पोलार्ड और टिम डेविड या यहां तक कि जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने का विकल्प होगा।

आपको बता दें, मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और केकेआर (KKR) के अलावा, अन्य तीन फ्रेंचाइजीयों के पास भी चार खिलाड़ियों को ऑक्शन या ड्राफ्ट से पहले साइन करने का अधिकार होगा। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने खिलाड़ियों की खरीद लिए सभी टीमों को 2 मिलियन अमरीकी डालर खर्च करने का प्रावधान दिया है, जो कि आईपीएल (IPL) को छोड़कर अन्य लीगों की तुलना में बहुत ज्यादा है।

ईसीबी (ECB) के महासचिव मुबाशीर उस्मानी ने कहा कि छह फ्रेंचाइजी में से प्रत्येक के पास ड्राफ्ट या नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को अनुबंधित करने का अधिकार होगा। हालांकि, सभी खिलाड़ियों के पास अपने संबंधित क्रिकेट बोर्ड से एनओसी (NOC) होनी चाहिए।

मुबाशीर उस्मानी ने Cricbuzz के हवाले से कहा: “प्रत्येक फ्रेंचाइजी को ड्राफ्ट या नीलामी के पहले अपनी पसंद के चार खिलाड़ियों को साइन करने की अनुमति होगी। यूएई टी-20 लीग के लिए ड्राफ्ट या नीलामी की प्रक्रिया हम बाद में तय करेंगे। ड्राफ्ट या नीलामी से पहले अनुबंधित किया जाने वाला कोई भी खिलाड़ी हो सकता है बशर्ते उसके बाद अपने क्रिकेट बोर्ड से एनओसी हो।”

close whatsapp