WI v IND: दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद सिराज खुद छक्का लगाकर मैच खत्म करना चाहते थे - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI v IND: दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद सिराज खुद छक्का लगाकर मैच खत्म करना चाहते थे

विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को मिली थी रोमांचक जीत।

Axar Patel and Mohammed Siraj. (Photo Source: Twitter/Fancode)
Axar Patel and Mohammed Siraj. (Photo Source: Twitter/Fancode)

वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच दूसरा वनडे मुकाबले 24 जुलाई को खेला गया। इस मैच में भारत ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 312 रन के लक्ष्य को 2 गेंदें रहते ही बना लिया।

भारत की इस जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल जिन्होंने 35 गेंदों में 64 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को ना ही सिर्फ मुकाबले में जीत दिलाई बल्कि 3 मुकाबले की वनडे सीरीज को भी अपने नाम किया। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम के ओपनर बल्लेबाज शाई होप ने अपने 100वें वनडे मुकाबले में 135 गेंदों में 115 रन की शानदार शतकीय पारी खेली जिसकी वजह से वेस्टइंडीज 311 रन के लक्ष्य तक पहुंच पाया।

इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी काफी घबराए हुए थे। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी और क्रीज पर अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज मौजूद थे। अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर यह मुकाबला अपने नाम किया।

इस बीच मैच के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि आखिरी ओवर में सभी लोग काफी घबराए हुए थे और इस मुकाबले के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे।

हम सब को अपने ऊपर भरोसा है: मोहम्मद सिराज

मैच के बारे में पूछे जाने पर मोहम्मद सिराज ने कहा कि, हे भगवान, इस बारे में मत पूछिए। खिलाड़ियों के अंदर से भावनाएं बाहर आ रही थी। अक्षर पटेल भी काफी जोश में दिखे और हम सब को पूरा विश्वास था। यहां तक कि मुझे भी लगा कि मैं छक्का मारकर मैच खत्म कर सकता हूं लेकिन मैंने सिंगल लेना जरूरी समझा।

उस मैच में अक्षर पटेल के अलावा श्रेयस अय्यर ने 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा संजू सैमसन ने भी 54 रन बनाए। भारत ने शुरूआती 2 वनडे मुकाबले जीतकर यह सीरीज अपने नाम कर ली है। आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा।  बता दें, इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

close whatsapp