जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान पकड़ी मार्क बुचर की बड़ी गलती; देखिए वायरल वीडियो

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत की अगुवाई करने वाले दूसरे गेंदबाज बनकर बहुत खुश हैं।

Advertisement

Jasprit Bumrah at Toss (Photo Source: BCCI)

इंग्लैंड और भारत के बीच बहुप्रतीक्षित पांचवां और अंतिम पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच इस समय एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

Advertisement
Advertisement

इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं, जो अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने इस बार अपनी गेंदबाजी से नहीं, बल्कि अपनी बुद्धि और सूझबूझ से मार्क बुचर की गलती पकड़ उनकी बोलती बंद कर दी।

दरअसल, एजबेस्टन में टॉस के दौरान मार्क बुचर ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले पहले तेज गेंदबाज के रूप में परिचिय कराया, और भारत के स्टैंड-इन कप्तान ने कमेंटेटर की इस बड़ी चूक को बड़े जल्दी पकड़ लिया, और उसे सही भी करवाया।

जसप्रीत बुमराह ने पकड़ी मार्क बुचर की बड़ी गलती

आपको बता दें, भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद जसप्रीत बुमराह को पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सौपीं गई, जिसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के 36वें कप्तान बन  गए हैं। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले मात्र दूसरे तेज गेंदबाज भी बने।

इस बीच जसप्रीत बुमराह ने मार्क बुचर की गलती को सुधारते हुए कहा कि कपिल देव ने उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कपिल देव को ऑलराउंडर बताकर अपनी गलती का बचाव करने की कोशिश की।

दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल ने ट्विटर पर इस पूरे वाकये का वीडियो शेयर किया है। यहां देखिए –

आपको बता दें, भारत की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उनके दोनों सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल मात्र 13 और 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे और ये दोनों विकेट जेम्स एंडरसन ने चटकाएं।

 

Advertisement