World Cup 2023: जारी है जॉनी बेयरस्टो का खराब फॉर्म, श्रीलंका के खिलाफ भी सस्ते में हुए आउट

श्रीलंका के खिलाफ मैच में 30 रन बनाकर आउट हुए जॉनी बेयरस्टो।

Advertisement

ENG v SL (Photo Source: Instagram)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच बैंगलोर में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जो अब तक कहीं से भी सही साबित होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। महज 68 के स्कोर पर इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो चिन्नास्वामी की पिच को देखकर ऐसा लग रहा था कि, इंग्लैंड के बल्लेबाज इस मैच में कुछ बड़ी पारियां खेलेंगे। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जरूर जोड़े लेकिन उसके बाद इंग्लिश टीम ने काफी कम समय में अपने तीन विकेट गंवा दिए।

टीम को तीसरा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा जो सिर्फ 31 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। इस वर्ल्ड कप में बेयरस्टो  के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 52 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी के मैच में उनका बल्ला शांत रहा। ऐसे में बेयरस्टो का फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है।

यहां देखिए जोनी बेयरस्टो के आउट होने का वीडियो

बता दें, इंग्लैंड ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने भी इतने मैच में एक में जीत और तीन में हार झेली है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में श्रीलंका सातवें पायदान पर है जबकि इंग्लैंड आठवें स्थान पर।

ENG vs SL यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्षाना, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में श्रीलंका के गेंदबाजों ने बनाया दबदबा, इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाया

Advertisement