ENG vs AUS T20I

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में इंग्लैंड को मिली करारी मात, बल्लेबाजों ने किया निराश

पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रनों से मात दी।

 

AUS vs ENG (Photo Source: X)
AUS vs ENG (Photo Source: X)

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच साउथैम्पटन में बुधवार को खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड की तूफानी पारी की बदौलत कंगारू टीम ने T20I सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 28 रनों से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ट्रैविस हेड, जिन्होंने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से महज 23 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हेड ने अपनी धुआंधार पारी के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। हेड ने करन के एक ओवर में चौकों और छक्कों की मदद से 30 रन ठोक डाले। इस ओवर में हेड ने लगातार 3 छक्के जड़े। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर बनाया।

ENG vs AUS T20I: इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए बुरी तरह फ्लॉप

इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवरों में 151 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं एडम जम्पा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा रखे लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड का आगाज बहुत खराब रहा और टीम ने पावरप्ले में 46 रन के भीतर विल जैक्स, जोर्डन कॉक्स और फिल साल्ट के विकेट गंवा दिए। मिडिल ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। इसके बाद एडम जम्पा और सीन एबट ने रही सही कसर पूरी करते हुए इंग्लैंड को 151 रनों पर रोक दिया।

ट्रैविस हेड को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच कार्डिफ में खेला जाएगा।

 

close whatsapp