ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन शार्दुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ बनाए यह रिकॉर्ड तो मोईन अली भी बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन शार्दुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ बनाए यह रिकॉर्ड तो मोईन अली भी बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

मोईन अली अब भारतीय कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Shardul Thakur. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Shardul Thakur. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय लंदन के ओवल मैदान पर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके 4 दिन का खेल समाप्त होने के बाद भी किसी टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी नहीं दिखाई दे रहा है। जहां मेजबान टीम को खेल के आखिरी दिन जीत के लिए 291 रनों की और दरकार है, तो वहीं भारतीय टीम को 10 विकेट हासिल करने हैं। इसी कारण मैच के सभी परिणाम अभी भी आने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

यदि चौथे दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम ने अपनी 171 रनों की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 200 के करीब लेकर पहुंचे ही थे कि टीम को पहले रवींद्र जडेजा और उसके बाद अजिंक्य रहाणे के रूप में 2 बड़े झटकों का सामना करना पड़ा। इसके बाद लंच से ठीक पहले कप्तान कोहली को मोईन अली ने अपनी एक शानदार गेंद पर स्लिप में कैच आउट कराते हुए भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका दिया।

हालांकि, इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और पहली पारी में धुआंधार तरीके से रन बनाने वाले शार्दुल ठाकुर ने 7वें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। शार्दुल ने जहां 60 तो वहीं पंत ने 50 रनों की पारी खेली, जिसके चलते भारतीय टीम की दूसरी पारी 466 के स्कोर पर सिमटी और इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बोर्ड पर टांग दिए थे।

यहां देखिए चौथे दिन के खेल के बाद बने ये महत्वपूर्ण रिकॉर्ड:

1 – टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि SENA देशों में भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के 4 बल्लेबाजों ने एक पारी में 40 से अधिक का स्कोर किया है। इससे पहले यह कारनामा साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर देखने को मिला था।


2 – टेस्ट क्रिकेट में मोईन अली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 6वीं बार अपना शिकार बनाया है। इस फॉर्मेट में अब तक जेम्स एंडरसन और नाथन लियोन ने कोहली को सर्वाधिक 7 बार अपना शिकार बनाया है।


3 – भारतीय टीम 21वीं शताब्दी में इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार करने में कामयाब हुई है जब उसने अपनी दूसरी पारी में 400 से अधिक का स्कोर बनाया है। इससे पहले साल 2002 में टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 428 रन बनाए थे।


4 – शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में नंबर 7 या उससे नीचे खेलते हुए अर्धशतक लगाया है। इससे पहले यह कारनामा रिद्धिमान साहा, हरभजन सिंह और भुवनेश्वर कुमार कर चुके हैं।


5 – मोईन अली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने विराट कोहली को 10 बार अपना शिकार बनाया है।


6 – ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 7वां अर्धशतक लगाने के साथ इस सीरीज में पहला लगाया।


7 – अजिंक्य रहाणे पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक विदेशी टेस्ट मैदान पर 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले साल 2014 और 2018 की टेस्ट सीरीज के दौरान रहाणे ओवल टेस्ट मैच में शून्य पर पवेलियन लौट गए थे।


8 – विराट कोहली तीसरे ऐसे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अब 1,000 टेस्ट रन दर्ज हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ यह कारनामा कर चुके हैं।

close whatsapp