इंग्लैंड बनाम भारत के बीच में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

भारतीय टीम की नजर इस वनडे मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी।

Advertisement

Team India (Photo Source: Twitter/BCCI)

इंग्लैंड और भारत के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने एकतरफा 10 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच में इस वनडे सीरीज का अगला मुकाबला 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम की नजरें इस मुकाबले को भी अपने नाम करने के साथ सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी।

Advertisement
Advertisement

पहले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक अबूझ पहेली बनकर सामने आए थे, जिसमें 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को उन्होंने पवेलियन भेजने का काम किया। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 के स्कोर पर ही सिमट गई। वहीं भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे थे।

मैच जानकारी:

दूसरा वनडे – इंग्लैंड बनाम भारत

स्थान – लॉर्ड्स, लंदन

दिन और समय – 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी सिक्स और सोनी लिव पर

पिच रिपोर्ट

ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर नई गेंद के साथ गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब हो सकते हैं। इसके अलावा पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 275 के आसपास देखने को मिला है।

संभावित अंतिम एकादश

इंग्लैंड

मेजबान इंग्लैंड की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें कप्तान जॉस बटलर किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे। जिसके बाद वह अपने उन्हीं खिलाड़ियों पर फिर से भरोसा दिखा सकते हैं।

संभावित एकादश – जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रेडन कार्से, रीस टॉप्ली।

भारत

भारतीय टीम की इस वनडे मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें विराट कोहली की वापसी को लेकर संभावनाएं काफी कम दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में भी खेलते हुए दिख सकते हैं।

संभावित एकादश – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

संभावित Dream11 टीम:

जॉस बटलर, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, शिखर धवन (कप्तान), जो रूट, मोईन अली, हार्दिक पांड्या, रीस टॉप्ली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, डेविड विली (उप-कप्तान)।

Advertisement