विराट कोहली ने इंग्लैंड टीम को वनडे सीरीज से पहले दी चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली ने इंग्लैंड टीम को वनडे सीरीज से पहले दी चेतावनी

Indian skipper Virat Kohli in the press conference. (Photo Source: Twitter)
Indian skipper Virat Kohli in the press conference. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है जहाँ पर वह पांच मैच की वनडे सीरीज और 1 टी-20 मैच खेलने के लिए गयीं है. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियन टीम का काफी बुरा हाल हो रखा है जिसमें अभी तक चार वनडे मैच में उसे बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर इंग्लैंड की टीम ने पूरी सीरीज में हर तरह से अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है. इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 3 जुलाई से भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड टीम के हालिया फॉर्म से पूरी तरह परिचित है. लेकिन 29 साल के कोहली भारतीय टीम के वहाँ पर अच्छे प्रदर्शन की आशा है और टीम के पास 2 रिस्ट स्पिनर है जो काफी असरदार साभित होंगे जिस वजह से टीम का ऑस्ट्रेलिया जैसा हाल नहीं हो सकेगा. चहल और कुलदीप आने वाली सीरीज में काफी अंतर पैदा करने वाले है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाईट में छपे विराट कोहली के बयान में कहा गया कि “हमारे लिए जो अंतर की बात है वह टीम में मौजूद 2 एक्स फैक्टर जो बीच के ओवरों में अपना असर दिखा सकते है. उनका इशारा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की तरफ था.”

रिस्ट स्पिनर जो फ्लैट ट्रैक पर भी गेंद घुमाने की काबिलियत को रखता है जो इंग्लैंड दौरे पर किसी भी टीम के लिए लाभदायक साबित हो सकते है. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चहल और कुलदीप की जोड़ी ने मिलकर 33 विकेट हासिल किये थे जिस वजह से भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 5-1 से जीता था. “जब पिच एकदम फ्लैट ट्रेक होती है तो आपके पास रिस्ट स्पिनर के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है. जो मिडिल ओवरों में आपके लिए विकेट निकाल सकते है हर टीम के पास ऐसा विकल्प नहीं होता है जिस वजह से उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है.”

close whatsapp