इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

बतौर नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी।

Joe Root and Ben Stokes. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
Joe Root and Ben Stokes. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। जिसमें इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। साल 2022 में जब न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड का दौरा करते हुए वहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, तो उसने उसे 1-0 से अपने नाम किया था। जिसके बाद कीवी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी भारत को मात देते हुए ट्रॉफी को जीता।

वहीं दूसरी तरफ मेजबान इंग्लैंड की टीम को लेकर बात की जाए तो वह मैदान पर नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में खेलने उतरने वाली है, वहीं टीम के मुख्य कोच के तौर पर ब्रैंडन मैकुलम भी इस टेस्ट सीरीज के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। बता दें कि पिछले काफी समय से इंग्लैंड का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला है। जिसमें टीम को एशेज में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा वहीं वेस्टइंडीज के दौरे पर भी टीम को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार मिली जिसके चलते जो रूट ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।

मैच जानकारी:

पहला टेस्ट मैच – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

स्थान – लॉर्ड्स, लंदन

दिन और समय – 2 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर तेज गेंदबाजों को शुरुआती 3 दिन काफी मदद मिलने के आसार हैं, इसके बाद आखिरी 2 दिन स्पिन गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल सकती है।

संभावित अंतिम एकादश:

इंग्लैंड

पहले टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है। जिसमें टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजी जोड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की वापसी देखने को मिली है। वहीं इसके अलावा मैथ्यू पॉट्स को भी टीम में जगह दी गई है।

एकादश – जैक क्राउली, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड।

न्यूजीलैंड

कीवी टीम की पहले टेस्ट मैच को लेकप संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें टॉम ब्लंडल और डीवोन कॉन्वे की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकती है। हालांकि पहले टेस्ट मैच में ट्रेंट बोल्ट के खेलने पर अभी संदेह की स्थिति देखने को मिल रही है।

संभावित एकादश – टॉम ब्लंडल, डीवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, हेनरी निकल्स, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, मैट हेनरी, नील वैगनर।

संभावित Dream11 टीम:

जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स, टॉम ब्लंडल, केन विलियमसन, टॉम लेथम, जो रूट (कप्तान), डीवोन कॉन्वे (उप-कप्तान), बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, मैट हेनरी, काइल जेमिसन।

close whatsapp