ENG vs NZ: 258 रनों का पीछा करने में छूटे इंग्लैंड के पसीने, न्यूजीलैंड ने 1 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

केन विलियम्सन 132 रनों की पारी खेल मैन ऑफ द मैच रहे हैं।

Advertisement

New Zealand Cricket Team (Photo Source: Twitter)

हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर धाबा बोलते हुए 267 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने 1 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के शतकीय पारी के चलते कीवी टीम ने 258 रनों का टारगेट इंग्लैंड के सामने रखा था। लेकिन इंग्लैंड मात्र 256 रन बना सका।

Advertisement
Advertisement

दूसरी इनिंग में कीवियों ने बनाए 483 रन

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक के 186 और जो रूट के 153 रनों की शतकीय पारी के दम पर 435 रनों पर पारी घोषित की थी। कीवी बल्लेबाज पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज के सामने बेबस नजर आए। जेम्स एंडरसन (3 विकेट), स्टुअर्ट ब्राड (4 विकेट) और जैक लीच के (3 विकेट) के चलते 209 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी और उन्हें फॉलो ऑन खेलना पड़ा। लेकिन फिर दूसरी इनिंग में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार वापसी की।

दूसरी पारी में टीम के ओपनर टॉम लैथम और डेवॉन कॉनवे के बीच 149 रनों की शानदार साझेेदारी हुई। टॉम लैथम (83 रन) और कॉन्वे (61 रन) अर्धशतक बनाकर आउट हुए। इसके बाद केन विलियम्सन ने 282 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 132 रन बनाए। उनके बाद डेरिल मिचेल (54 रन) और टॉम ब्लंडल के (90 रन) के चलते कीवी टीम दूसरी पारी में 483 रन पर पहुंची थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज जैक लीच (5 विकेट) के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

256 पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम जिस निडर अंदाज में अब तक क्रिकेट खेल रही है उसको देखते हुए 258 रनों का लक्ष्य मुश्किल नहीं था। लेकिन टीम मात्र 256 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी। पहली पारी के शतकवीर जो रूट 95 रनों की पारी खेलने में कामयाब तो रहे लेकिन अंत तक खड़े नहीं रह पाए। हैरी ब्रूक दूसरी इनिंग में शून्य पर रन आउट हो गए।

कप्तान बेन स्टोक्स 116 गेंदो में मात्र 33 रन ही बना सके। जिसका खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा और अंत में उन्हें एक रन से हार का सामना करना पड़ा। कीवी कप्तान टिम साउदी (3 विकेट) और नील वैगनर (4 विकेट) के साथ सफल गेंदबाज रहे। सर्वाधिक रन बनाने वाले हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement