ENG vs NZ: गेंदबाजी में नहीं बल्कि बल्लेबाजी में ट्रेंट बोल्ट के नाम शुमार हुआ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (623) का टेस्ट क्रिकेट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Advertisement

New Zealand batter Trent Boult plays a shot (Photo by SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है। हैरत वाली बात यह है कि उन्होंने ये रिकॉर्ड अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से दर्ज किया है और वो भी नंबर-11 पर उतरकर।

Advertisement
Advertisement

ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का टेस्ट क्रिकेट में नंबर-11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बोल्ट ने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पांचवें दिन तोड़ा जो नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है।

ये मुकाबला काफी रोमांचक स्थिति पर पहुंच चुका है और यहां से तीनों रिजल्ट संभावित है। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। अब न्यूज़ीलैंड इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी।

ट्रेंट बोल्ट ने पांचवे दिन न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए

ट्रेंट बोल्ट ने जैसे ही पांचवें दिन की सुबह पहला रन बनाया उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। दरअसल इससे पहले मुरलीधरन के नाम टेस्ट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन (623) बनाने का रिकॉर्ड था। लेकिन अब इस रिकॉर्ड को ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 15 गेंदों में 113.3 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाए थे।

अब इस सूची के पहले स्थान पर बोल्ट आ गए हैं जिन्होंने अभी तक टेस्ट में 11वें नंबर में बल्लेबाजी करते हुए 640 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने 623 रन बनाए हैं। तीसरे पर जेम्स एंडरसन है जिनके नाम (618*) रन शामिल हैं। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं जिन्होंने (603) रन बनाए थे।

न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इंग्लैंड इस लक्ष्य को हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेती है या न्यूज़ीलैंड इंग्लैंड को ऑलआउट कर सीरीज में 1-1 की बराबरी करती है।

टेस्ट क्रिकेट में नंबर-11 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी पारियां रन
ट्रेंट बोल्ट 79 640
मुथैया मुरलीधरन 98 623
जेम्स एंडरसन 165 618
ग्लेन मैक्ग्रा 128 603
कॉर्टनी वॉल्श 122 553

Advertisement