लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट तो वसीम जाफर ने भारतीय पिचों की आलोचना करने वाले आलोचकों को दिया कुछ इस तरह जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट तो वसीम जाफर ने भारतीय पिचों की आलोचना करने वाले आलोचकों को दिया कुछ इस तरह जवाब

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे।

Wasim Jaffer. (Photo Source: Twitter)
Wasim Jaffer. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में तीनों मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हो चुका है। जिसमें मेहमान कीवी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें सभी को उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतर बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। लेकिन पूरी टीम सिर्फ 132 रन बनाकर दिन के दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी में सिमट गई।

लेकिन इसके बाद मेजबान इंग्लैंड की तरफ से भी कुछ इसी तरह का बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और दिन का खेल खत्म होने पर टीम अपनी पहली पारी में 116 के स्कोर तक 7 विकेट गंवा चुकी थी। जिससे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ही कुल 17 विकेट गिरते हुए देखने को मिले और इस प्रदर्शन को लेकर काफी सारे लोगों ने गेंदबाजों की तारीफ की।

इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी जारी लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर उनकी प्रशंसा देखने को मिली। लेकिन जाफर ने अपने इस ट्वीट में एक और बात लिखी जिसमें उन्होंने भारतीय पिचों का भी जिक्र किया।

जाफर ने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि, जब लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरे तो सभी गेंदबाजों की स्किल्स को लेकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन जब ऐसा ही अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला था, उस समय सभी हालात को लेकर बात करने लगे थे।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच में अहमदाबाद में खेले गए पिछले साल टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन के खेल में कुल 17 विकेट गिरते हुए देखने को मिले थे। जिसके बाद हर तरफ यह चर्चा देखने को मिली थी कि यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए माकूल बनाई गई थी ताकि भारतीय गेंदबाजों को लाभ मिल सके। पिच की आलोचना में सबसे ज्यादा इंग्लैंड टीम के ही कई पूर्व खिलाड़ी शामिल थे।

इंग्लैंड की पहली पारी 141 के स्कोर पर सिमटी

इस टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो कीवी टीम जहां 132 के स्कोर पर अपनी पहली पारी में सिमट गई थी, जिसमें इंग्लैंज की तरफ से इस पारी में जेम्स एंडरसन और मैथ्यू पॉट्स ने 4-4 विकेट हासिल किए। वहीं कीवी टीम की तरफ से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली जिससे कीवी टीम 100 के स्कोर को पार करने में सफल हो सकी।

वहीं इंग्लैंड की टीम की पहली पारी को लेकर बात की जाए तो वह भी सिर्फ अपनी पहली पारी में 141 रन ही बनाने में कामयाब हो सके, जिसमें टीम की तरफ से बल्लेबाजी में जैक क्राउली ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली। वहीं कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में टिम साउदी ने 4 जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट हासिल किए।