ENG vs SA: हेनरिक क्लासेन के रन-आउट पर डेविड मिलर को नहीं हुआ था विश्वास, बटलर के शानदार थ्रो ने क्रिकेटर को किया चलता
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है।
अद्यतन - Jun 21, 2024 10:23 pm

ENG vs SA: जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर 45 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) आमने-सामने हैं। बता दें कि सुपर 8 की ग्रुप दो की टीमों के बीच यह मैच डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 164 रनों का टारेगट इंग्लैंड के सामने जीत के लिए रखा है।
तो वहीं साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा घटा, जिसको देखकर बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को विश्वास ही नहीं हुआ। बता दें कि साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 14वें ओवर में मार्क वुड द्वारा फेंकी गई एक बाउंसर गेंद को, हेनरिक क्लासेन नहीं खेल पाते हैं और गेंद विकेट के पीछे जोस बटलर के पैड लग जाती है, तो वहीं इस दौरान सिंगल रन का मौका देख डेविड मिलर एक रन के लिए दौड़ जाते हैं।
लेकिन इस दौरान गेंद को बटलर काफी तेजी से फील्ड करते हुए नाॅन-स्ट्राइकर एंड की ओर तेजी से थ्रो करते हैं, और गेंद सीधा स्टंप जा लगती है। इसके बाद हेनरिक क्लासेन 8 रन बनाकर रन-आउट होकर, सीधे पवेलियन की ओर चले जाते हैं। हालांकि, दूसरी ओर खड़े मिलर को यकीन ही नहीं हुआ कि आखिरी इस तरह की थ्रो कैसे विकेट पर लग सकती है।
देखें डेविड मिलर का यह अजब-गजब रिएक्शन
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए रखा 164 रनों का लक्ष्य
मैच की पहली पारी के बारे में आपको बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ने 65 रनों की शानदार पारी खेली, तो डेविड मिलर ने 43 रन बनाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका।
दूसरी ओर, इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो जोफ्रा आर्चर को 3 और मोईन अली व आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या साउथ अफ्रीका से मिले इस टारगेट को इंग्लैंड हासिल कर पाती है या नहीं?