इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के साथ एक अलग ही सोच से टेस्ट क्रिकेट में खेला है।

England Cricket Team (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)
England Cricket Team (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड के दौरे पर इस समय पहुंची हुई साउथ अफ्रीका टीम अब मेजबानों के खिलाफ 17 अगस्त से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का पहला मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इससे पहले अफ्रीका टीम ने इस दौरे पर टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज खेली। जिसमें टी-20 सीरीज को उन्होंने 2-1 से अपने नाम किया जबकि वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।

मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम का टेस्ट क्रिकेट में काफी बेहतरीन फॉर्म देखने को मिल रहा है। जिसमें ब्रैंडन मैकुलम के मुख्य कोच और बेन स्टोक्स का टीम का नया कप्तान बनने के बाद से एक अलग ही आक्रामकता मैदान पर देखने को मिल रही है। इंग्लिश टीम ने पहले घर पर न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी वहीं भारत के खिलाफ रीशेड्यूल किए गए 5वें टेस्ट मुकाबले को भी उन्होंने शानदार तरीके से अपने नाम किया।

जबकि दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम को लेकर बात की जाए तो वह इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण की अंकतालिका में 5 जीत और 2 हार के साथ पहले स्थान मौजूद हैं। लेकिन अब उनका सामना इंग्लैंड की टीम से होने जा रहा है, जिनको मात देना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज घर पर बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी, जिसे उन्होंने 2-0 से अपने नाम किया था।

मैच जानकारी:

पहला टेस्ट मैच – इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका

स्थान – लॉर्ड्स, लंदन

दिन और समय – 17 अगस्त से 21 अगस्त तक भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले इस पहले टेस्ट मैच को पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलते हुए देखी जा सकती है। जिसमें नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं वहीं इसके बाद बल्लेबाज हावी होते देखने को मिलेंगे। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 311 के आसपास देखने को मिला है, इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिकतर मैचों में जीत भी हासिल हुई है।

संभावित अंतिम एकादश:

इंग्लैंड

एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

साउथ अफ्रीका

डीन एल्गर (कप्तान), सारेल इर्वी, रीस वैन डर डुसेन, एडिन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, काएले वेरेन्नी (विकेटकीपर), मार्को यान्सिन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।

संभावित Dream11 टीम:

जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स, डीन एल्गर (उप-कप्तान), रीस वैन डर डुसेन, ओली पोप, बेन फॉक्स, जो रूट (कप्तान), केशव महाराज, जेम्स एंडरसन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।

close whatsapp