इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओली रॉबिन्सन को शामिल करने का फैसला किया है।

Advertisement

South Africa (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज मेहमान टीम ने शानदार तरीके से करते हुए पहले मुकाबले को एक पारी और 12 रनों से अपने नाम किया। अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 25 अगस्त से 29 अगस्त तक खेला जाएगा। जिसमें मेजबान इंग्लैंड की टीम वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी ताकि सीरीज को बराबरी पर लाकर खत्म किया जा सके।

Advertisement
Advertisement

पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के आगे साफतौर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे, जिनके लिए इस मुकाबले में वापसी करना आसान काम नहीं होगा। इंग्लिश टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राउली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैंं। क्योंकि उनके बल्ले से अभी तक पिछले कुछ मुकाबलों में कोई खास पारी देखने को नहीं मिली है।

मैच जानकारी:

दूसरा टेस्ट मैच – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड

स्थान – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

दिन और समय – 25 से 29 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर खेले गए पिछले 3 टेस्ट मुकाबलों में बल्लेबाजों के लिए मददगार दिखी है। हालांकि इसके बावजूद तेज गेंदबाज यहां पर अपना कमाल दिखा सकते हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 350 से अधिक का स्कोर बनाने की कोशिश करनी पड़ेगी।

संभावित अंतिम एकादश:

इंग्लैंड

एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

साउथ अफ्रीका

डीन एल्गर (कप्तान), सारेल इर्वी, कीगन पीटरसन, एडिन मार्करम, रीस वैन डर डुसेन, काइल वेरेन्ने (विकेटकीपर), मार्को यान्सिन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एन्गीडी।

संभावित Dream11 टीम:

जॉनी बेयरस्टो, सारेल इर्वी, ओली पोप (कप्तान), डीन एल्गर, केशव महाराज, जो रूट, बेन स्टोक्स, कगिसो रबाडा, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्को यान्सिन (उप-कप्तान), एनरिक नॉर्खिया।

Advertisement