इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

3 मैचों की यह टी-20 सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।

England will face South Africa in the third T20I series match at Southampton’s Rose Bowl. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
England will face South Africa in the third T20I series match at Southampton’s Rose Bowl. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जहां मेजबान इंग्लैंड टीम ने अपने नाम किया था। वहीं साउथ अफ्रीका टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार तरीके से वापसी करते हुए 58 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। जिसके बाद साउथैम्प्टन के रोस बाउल मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टी-20 मैच पर अब सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

साउथ अफ्रीका की तरफ से पिछले मुकाबले में रिली रोसू के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली थी, जिसकी बदौलत टीम 20 ओवरों में 207 का स्कोर बनाने में कामयाब रही थी। वहीं गेंदबाजी में तबरेज शम्सी ने भी अपना कमाल दिखाया था। जबकि मेजबान इंग्लैंड के लिए दोनों ही मुकाबलों में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की थी।

मैच जानकारी:

तीसरा टी-20 – इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका

स्थान – द रोस बाउल, साउथैम्प्टन, इंग्लैंड

दिन और समय – 31 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

साउथैम्प्टन के रोस बाउल मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 के आसपास देखने को मिला है। वहीं इस पिच पर तेज गेंदबाज नई गेंद से अधिक प्रभावी दिखते हैं।

संभावित अंतिम एकादश:

इंग्लैंड

मेजबान इंग्लैंड की इस मैच में संभावित एकादश को लेकर बात की जाए तो उसमें किसी तरह का बदलाव शायद ना देखने को मिले। कप्तान जोस बटलर को उम्मीद है कि उनकी टीम इस मैच में वापसी करते हुए सीरीज को अपने नाम करेगी।

संभावित एकादश – जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जेसन रॉय, डाविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, रिचर्ड ग्लीसन, रीस टॉप्ली।

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीकी टीम की इस मैच को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उनको एक बार फिर से रिली रोसू से धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। वहीं क्विंटन डी कॉक को भी बल्लेबाजी में अपनी भूमिका को निभाना होगा।

संभावित एकादश – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रिली रोसू, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), ट्रिस्टान स्टब्स, एंडिले फेलुकवायो, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गीडी, तबरेज शम्सी।

संभावित Dream11 टीम:

जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, डाविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (उप-कप्तान), रिली रोसू (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, लुंगी एन्गीडी, रिचर्ड ग्लीसन।

close whatsapp