इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

साउथ अफ्रीकी टीम की कोशिश दूसरे वनडे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होगी।

Rassie van der Dussen. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images)
Rassie van der Dussen. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images)

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिसके बाद अब सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार खेल देखने को पहले वनडे मैच में मिला था, जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने 62 रनों से मैच को अपने किया था।

पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में रीस वैन डर डुसेन का शानदार शतक देखने को मिला वहीं इसके बाद गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया ने अहम भूमिका अदा करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम इंग्लैंड के लिए अब दूसरे वनडे मैच को अपने नाम करना बेहद जरूरी होगा।

हालांकि टीम के पास अब बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं होंगे जिन्होंने पिछले मुकाबले के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद अब जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को अधिक जिम्मेदारी सीरीज के बाकी बचे दोनों ही मुकाबलों में निभानी होगी।

मैच जानकारी

दूसरा वनडे – इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका

स्थान – अमिरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

दिन और समय – 22 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव पर

पिच रिपोर्ट

मैनचेस्टर के मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह पर बल्लेबाजों का साफतौर पर दम देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम जरूर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, ताकि बाद में लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश

इंग्लैंड

दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर इंग्लैंड की संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें एक बदलाव जो तय है वह बेन स्टोक्स की जगह पर फिल सॉल्ट को टीम में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कप्तान जोस बटलर अन्य कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

संभावित एकादश – जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, फिल सॉल्ट, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्से, मैटी पॉट्स।

साउथ अफ्रीका

अफ्रीकी टीम बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले में खेलना चाहेगी। पहले मैच में टीम की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।

संभावित एकादश – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रीस वैन डर डुसेन, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, केशव महाराज (कप्तान), एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एन्गीडी, तबरेज शम्सी, ड्वेन प्रिटोरियस।

संभावित Dream11 टीम:

क्विंटन डी कॉक, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (उप-कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, रीस वैन डर डुसेन (कप्तान), जो रूट, एडिन मार्करम, मोईन अली, लुंगी एन्गीडी, ब्रायडन कार्से, एनरिक नॉर्खिया।

close whatsapp