CWG 2022: इंग्लैंड महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच में होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWG 2022: इंग्लैंड महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच में होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इंग्लैंड महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ अपने पिछले चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है।

England Women Cricket Team
England Women Cricket Team. (Photo by Ben Hoskins – ECB/ECB via Getty Images)

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में मेजबान इंग्लैंड की टीम महिला क्रिकेट इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ करेगी। दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला 30 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड महिला टीम का हालिया फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने कुछ समय पहले ही साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज में शानदार तरीके से जीत दर्ज की है।

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने CWG 2022 के लिए बांग्लादेश महिला टीम को फाइनल मुकाबले में मात देते हुए क्वालिफाई किया था। जबकि हाल में ही उन्हें अपने घर पर भारतीय महिला टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।

मैच जानकारी:

मैच 4 – इंग्लैंड महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम

दिन और समय – 30 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 10:30 पर

स्थान – एजबेस्टन, बर्मिंघम

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

एजबेस्टन के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो वहां पर गेंद और बल्ले के बीच में बराबरी का ही संघर्ष देखने को मिला है। शाम के समय खेले जाने वाले इस मुकाबले में पहली पारी के औसत स्कोर की बात की जाए तो वह 170 के आसपास देखने को मिला है।

संभावित अंतिम एकादश:

इंग्लैंड महिला टीम

इंग्लैंड महिला टीम की इस मुकाबले को लेकर संभावित अंतिम एकादश पर बात की जाए तो ओपनिंग में सोफी डंकली और डेनियल व्याट की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके अलावा मध्यक्रम में नताली स्किवर, कप्तान हीथर नाइट और ब्रेओनी स्मिथ जिम्मेदारी निभायेंगी। वहीं गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और केथरीन ब्रंट पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

संभावित एकादश – सोफी डंकली, डेनियल व्याट, नताली स्किवर, हीथर नाइट (कप्तान), ब्रेओने स्मिथस एमी जोनेस (विकेटकीपर), माइआ बाउचेर, सोफी एक्लेस्टोन, केथरीन ब्रंट, इस्सी वांग, साराह ग्लेन।

श्रीलंका महिला टीम

श्रीलंकाई महिला टीम की इस मैच को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें कप्तान चमारी अटापट्टू पर बल्लेबाजी के दौरान काफी अहम जिम्मेदारी रहने वाली हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

संभावित एकादश – विशमी गुणारत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसनी परेरा, काविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अमा कंचाना, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), ओसादी राणासिंघे, सुगनदीका कुमारी, इनोका राणावीरा, उदसीका प्रबोधनी।

संभावित Dream11 टीम:

एमी जोनेस, हीथर नाइट, सोफी डंकली (कप्तान), हसनी परेरा, चमारी अटापट्टू, नताली स्किवर, काविशा दिलहारी, ब्रेओनी स्मिथ, इनोका राणावीरा, सोफी एक्लेस्टोन (उप-कप्तान), ओसादी राणासिंघे।

close whatsapp