Ashes 2023: स्लो ओवर रेट की वजह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को देना होगा भारी जुर्माना, WTC अंक में भी होगा बड़ा खेला

एशेज 2023 में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यह 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी।

Advertisement

Pat Cummins and Ben Stokes. (Image Source: Getty Images)

हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की एशेज टेस्ट सीरीज संपन्न हुई। हालांकि इस मुकाबले में दोनों टीमों के ऊपर भारी जुर्माना लगाया गया है। ICC आचार संहिता के संशोधित प्रावधानों के अनुसार दोनों टीमों ने प्रतिदिन 90 ओवर नहीं फेंके हैं और इसी वजह से उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

आचार संहिता के संशोधित प्रावधानों के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम करने के लिए मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है और यह सीमा 50% है। अगर कोई टीम 80 ओवर के अंदर या 160 ओवर के अंदर दो बार विपक्षी टीम को आउट करती है तो ओवर गति पर जुर्माना नहीं लगाया जाता है। दोनों टीमों को न्यूनतम ओवर गति की आवश्यकता से कम प्रत्येक ओवर के लिए एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक हटा दिया जाएगा।

लंदन के द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 5 ओवर फेंके जाने के लिए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 5 अंक और मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में 10 ओवर कम गेंदबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पर 10 WTC अंक और मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है जबकि इंग्लैंड पर उस मैच में तीन WTC अंक और मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों को देना होगा भारी जुर्माना

इंग्लैंड पर लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 9 ओवर कम फेंकने के लिए 9 WTC अंक और मैच फीस का 45% जुर्माना लगाया गया। इंग्लैंड को पहले टेस्ट के लिए दो पेनल्टी अंक भी मिलेंगे जो पहले से घोषित किसी भी प्रतिबंध की जगह लेगा। दरअसल नए प्रावधानों को लागू किया गया है और उसी के तहत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण खेला जा रहा है।

बता दें, एशेज 2023 में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यह 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। हालांकि अब दोनों ही टीमों को यह भारी जुर्माना देना होगा। यही नहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023-24 सीजन में भी अब दोनों टीमों की रैंकिंग में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों से इस चीज की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं कर रहे होंगे।

Advertisement