एशेज 2023 के पूरे कार्यक्रम का ECB ने किया ऐलान, पुरुष और महिला टीमों के बीच में इस दिन से शुरू होगी सीरीज

अगले साल इंग्लैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच पहला टी-20 मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मुकाबला एजबेस्टन और किया ओवल में होगा।

Advertisement

England Women (Image Source: ECB Twitter)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार (21 सितंबर) को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पहली बार इंग्लैंड पुरुष और महिला क्रिकेट मुकाबलों की घोषणा की। महिला टीम को 2023 में नॉटिंघम में पांच दिवसीय टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, 22 जून 2023 से इन दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा, इसके बाद 3 टी-20 और 3 मैच की वनडे सीरीज होगी। इस समय इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला हारने के बाद मेजबान टीम जबरदस्त वापसी करने को देख रही होगी।

अगले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मुकाबला एजबेस्टन और किया ओवल में होगा।

16 जून से इंग्लैंड पुरुष टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा एशेज

ECB के अंतरिम CEO क्लेयर कॉनर ने कहा कि, ‘मुझे विशेष रूप से यह बात बताकर काफी खुशी हो रही है कि हमने पहली बार अपने इंग्लैंड पुरुष और इंग्लैंड महिला के मुकाबलों की घोषणा की है, जिसका मतलब यह भी है कि तमाम प्रशंसक इन दोनों ही वर्गों के मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं। जून और जुलाई महीना क्रिकेट के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि एक साथ दो एशेज सीरीज होने की चर्चा है।’

पुरुष टीम पहले 1 जून से 5 जून तक आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलेंगे और उसके बाद 16 जून से ऑस्ट्रेलिया के साथ एजबेस्टन में एशेज टेस्ट सीरीज खेलेंगे। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अगस्त के आखिरी और सितंबर की शुरुआत में लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड कप 2023 से पहले पुरुष टीम आयरलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन मुकाबलों की वनडे श्रृंखला भी खेलते हुए नजर आएंगे।

महिला क्रिकेट को भी मिल रहा उच्च स्तरीय सम्मान

हाल ही में संपन्न हुए महिला हंड्रेड और राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। तमाम प्रशंसकों ने इसका भरपूर लुफ्त उठाया।

क्लेयर कॉनर ने आगे कहा कि, ‘ महिला क्रिकेट लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब तमाम लोगों की रूचि भी इसमें काफी देखने को मिल रही है। हमने देखा कि द हंड्रेड के दूसरे संस्करण में तमाम लोगों ने स्टेडियम में आकर इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठाया। अब अगले साल अपनी ही धरती में इंग्लैंड महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी।’

Advertisement