बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा की, रेहान अहमद और टॉम एबेल लिमिटेड ओवर्स सीरीज में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार

यह दौरा 1 मार्च से शुरू होगा और इसका आखिरी मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा।

Advertisement

Rehan Ahmed and Tom Abell (Pic Source-Twitter)

आज यानी 2 फरवरी को इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। इस दौरे में कुल 3 मुकाबलों की वनडे और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

Advertisement
Advertisement

यह दौरा 1 मार्च से शुरू होगा और इसका आखिरी मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपने दोनों खेमे में 18 वर्षीय रेहान अहमद को शामिल किया है। बता दें, हाल ही में रेहान अहमद ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था और अब वो बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे और टी-20 डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

हाल ही में इंग्लैंड टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से मात मिली। पाकिस्तान सुपर लीग की वजह से एलेक्स हेल्स ने इस सीरीज से दूरी बना ली है। रेहान अहमद के अलावा समरसेट के धुआंधार बल्लेबाज टॉम एबेल को भी पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए यह रही इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम:

वनडे टीम:

जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

टी-20 टीम:

जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, बेन डकेट, फिल साल्ट, रीस टॉपले, विल जैक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

तेज गेंदबाज मार्क वुड पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्हें दोनों स्क्वॉड में शामिल किया गया है। साकिब महमूद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस समय पूरी तरह से फिट हैं और इंग्लैंड भी यही चाहेगी कि वो इस शानदार दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन करें।

तमाम लोग इस शानदार दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंग्लैंड को इस दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Advertisement