आदिल राशिद ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए इंग्लैंड की T20I और ODI टीम में वापसी की

रीस टॉपली को T20I और ODI दोनों टीमों में शामिल किया गया है।

Advertisement

England Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 15 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 19 जुलाई से तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी।

Advertisement
Advertisement

हज के कारण भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज से चूकने के बाद इंग्लैंड के सीनियर स्पिनर आदिल राशिद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए T20I और ODI दोनों टीमों में वापसी की है। रीस टॉपली को भी T20I और ODI दोनों टीमों में शामिल किया गया है।

बेन स्टोक्स को T20I टीम में नहीं मिली जगह

फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को T20I टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए T20I और ODI दोनों टीमों का हिस्सा हैं।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मैच 19 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाना है, जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 17 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होगी। इंग्लैंड के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है।

ये रही इंग्लैंड की वनडे टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली।

ये रही इंग्लैंड की T20I टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉप्ली, डेविड विली।

Advertisement