आईपीएल में इन 2 देशों के खिलाड़ियों के शामिल होने पर आई अपडेट

आईपीएल का फेज-2 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।

Advertisement

Chennai Super Kings’ Lungi Ngidi celebrates fall of Lokesh Rahul’s wicket. (Photo by IANS)

19 सितंबर से आईपीएल के फेज-2 का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां जोरो पर है। वहीं इस लीग में कुछ देशों के खिलाड़ियो के शामिल होने पर सावल था, जो अब पूरी तरह से हट गया है। जिसके बाद कुछ बड़े खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण में अपना दम दिखाते नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल को दी 2 देशों के क्रिकेट बोर्ड ने राहत

कोरोना के चलते आईपीएल को बीच में ही रद्द करना पड़ा था, जिसके बाद इस लीग को यूएई ले जाया गया है। लेकिन इस फेज-2 के दौरान कई देशों की सीरीज भी होने है और आगे टी-20 वर्ल्ड कप भी है, जिसे देखते हुए लग रहा था कि कुछ देशों के खिलाड़ी लीग में शामिल नहीं होंगे।

*अपने खिलाड़ियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने दी बड़ी अपडेट।
*आईपीएल फेज-2 में शामिल हो सकेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।
*इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से भी आई राहत देने वाली खबर।
*अब इंग्लिश खिलाड़ी भी खेल पाएंगे इस लीग का दूसरा चरण।
*दोनों बोर्ड ने आधिकारिक रूप से BCCI को दी जानकारी।
*अब लीग में शामिल होने का आखिरी फैसला होगा खिलाड़ियों का।

कुछ बोर्ड पहले ही भर चुके हैं हामी

BCCI को वेस्टइंडीज बोर्ड पहले ही खिलाड़ी के शामिल होने की दे चुका है जानकारी।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी होगी लीग का हिस्सा, पाकिस्तान दौरे के लिए अलग टीम का हुआ चयन।

कितनी टीमें अभी तक पहुंच चुकी हैं यूएई

आईपीएल की तैयारियों के लिए टीमों का यूएई में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है और टीमें प्रावइवेट फ्लाइट से यूएई की उड़ान भर रही है। साथ ही कोरोना के चलते इस बार नियम काफी सख्त हैं।

*चेन्नई की टीम पहुंच चुकी है यूएई।
*मुंबई की टीम भी पहुंच चुकी है खाड़ी देश।
*समय-समय पर होगा खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट।
*सख्त बायो बलल के बीच रहेंगे सभी खिलाड़ी।
*दोनों ही टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला।

Advertisement