इंग्लैंड के खिलाड़ियों की शराब पार्टी बनी मुसीबत जिसमें अब इस अहम व्यक्ति की हो सकती है टीम से छुट्टी

ग्राहम थोर्प को धूम्रपान करते हुए भी देखा गया है।

Advertisement

Joe Root of England speaks with coach Graham Thorpe during a nets session at Trent Bridge on July 11, 2018 in Nottingham, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए यह काफी खराब समय चल रहा है, जिसमें एक तरफ जहां टीम को एशेज सीरीज में शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद टीम के कप्तान जो रूट और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नशे की हालात में पकड़ा गया। जो वर्ल्ड क्रिकेट के साथ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए भी काफी बड़ा झटका है।

Advertisement
Advertisement

शराब का सेवन करते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प भी साफतौर पर देखे जा रहे हैं। जिसके चलते अब उनकी जगह को लेकर भी खतरा मंडराने लगा है। इस घटना के दौरान खिलाड़ियों ने टेस्ट जर्सी को पहना हुआ था।

वहीं वीडियो में ग्राहम थोर्प साफतौर पर बातचीत करते हुए देखे जा रहे हैं, जिसमें वह कह रहे हैं कि, हमारे साथ नाथन लियोन, रूट के अलावा एलेक्स कैरी और जेम्स एंडरसन भी हैं। मैं ये वीडियो सिर्फ वकीलों के लिए बना रहा हूं जिन सभी को मैं सुबह देख लूंगा।

वहीं इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि ग्राहम थोर्प ने इस दौरान धूम्रपान भी किया जो कि तस्मानिया कानून के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को इंडोर में ऐसा करने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं है।

थोर्प को बल्लेबाजी कोच पद की भूमिका से हटाया जा सकता है

एशेज 2021-22 में इंग्लैंड टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद जहां बोर्ड कई सारे बदलाव करने का मन पहले ही बना चुका है, वहीं अब बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प का यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें उनके पद से हटाया जाना लगभग तय माना जा रहा है।

इस वीडियो के पब्लिक में आने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इसको लेकर अपनी नाराजगी को जाहिर किया वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लेकर इसकी तरफ से पहले माफी मांगी जा चुकी है। वहीं ECB ने इस पूरी घटना को लेकर पहले ही साफ कर दिया है कि वह इसकी पूरी जांच करने जा रही है।

Advertisement