इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज़ की टीम को कर दिया 45 रनों पर ऑलआउट

Advertisement

Chris Gayle of West Indies leaves the field after being caught. (Photo by Dave Rowland/Getty Images)

इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। जहां टी20 मैच सीरीज़ खेली जा रही है। सेंट किट्स के मैदान पर दोनों टीमों के बीच सीरीज़ का दूसरा टी20 मैच खेला गया।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड की टीम ने 137 रनों से मैच जीत लिया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 182 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत वेस्टइंडीज़ की टीम महज 11.5 ओवर खेलते हए 45 रन जोड़ पाई। वेस्टइंडीज़ की टी20 मैचों में यह सबसे शर्मनाक हार है।

सैम बिलिंग्स की तूफानी पारी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दमदार गेंदबाज़ी की। इंग्लैंड की टीम की ओर से जोए रूट ने 55 रन बनाए। वह रनआउट होकर पवेलियन लौट गए।

छह नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे सै बिलिंग्स ने ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। सैम ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 87 रन ठोक डाले। पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि वह अपना मेडन टी20 शतक पूरा करने से चूक गए और ओबेड की गेंद पर शाई होप को कैच दे बैठे।

वेस्टइंडीज़ की टीम नतमस्तक

वेस्टइंडीज़ की टीम की बल्लेबाजी को देख लग रहा था कि लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया जाएगा। क्रिस गेल ने शुरुआत में एक चौका लगाया। उन्होंने 4 गेंदों में 5 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। उसके बाद तू चल मैं आया वाली कहानी दोहराई जाने लगी। 20 रन पर वेस्टइंडीज़ के 5 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। पूरी टीम 45 रनों पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने धमाका ही कर दिया। उन्होंने 2 ओवरों में 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए। आदिल रशीद, लिएम प्लेंकेट और डेविड विली को 2-2 विकेट मिले। सैम बिलिंगस को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Advertisement