जोस बटलर ने अपनी ड्रीम ODI इलेवन के टॉप-5 खिलाड़ियों के रूप में इन वर्तमान सितारों को चुना

भारत में 5 अक्टूबर से आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है।

Advertisement

Jos Buttler (Image Source: Getty Images)

भारत में 5 अक्टूबर से आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है, और इस टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार कप्तान के रूप में हिस्सा ले रहे Jos Buttler ने अपनी ड्रीम ODI XI के पांच खिलाड़ी चुने हैं। इंग्लैंड के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने ड्रीम फाइव में इस समय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद शामिल हैं।

Jos Buttler ने चुने अपने टॉप-5 ODI क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी बटलर के टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल है, जो आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में बेहद अहम योगदान दिया है, और अपने प्रदर्शन से फैंस और अपनी टीम को कई यादगार पल दिए हैं।

यहां पढ़िए: World Cup 2023 Opening Ceremony: ऑपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ये स्टार करेंगे परफॉर्म

इन पांचो खिलाड़ियों के आंकड़ों पर डालिए एक नजर:

1. क्विंटन डी कॉक

44.75 की औसत से 6,178 ODI रन, स्ट्राइक रेट 95.75

30 की औसत से 450 वर्ल्ड कप रन, स्ट्राइक रेट 85.55

190 कैच, 16 स्टंपिंग

18 कैच, 1 स्टंपिंग

2. रोहित शर्मा

48.69 की औसत से 10,031 ODI रन, स्ट्राइक रेट 90.26

65.20 की औसत से 978 वर्ल्ड कप रन, स्ट्राइक रेट 95.97

3. ग्लेन मैक्सवेल

33.88 की औसत से 3,490 ODI रन, स्ट्राइक रेट 124.82

38.53 की औसत से 501 वर्ल्ड कप रन, स्ट्राइक रेट 169.25

50.23 की औसत से 60 वनडे विकेट, इकॉनमी रेट 5.56

85.50 की औसत से 6 वर्ल्ड कप विकेट, इकोनॉमी रेट 5.89

4. एनरिक नॉर्खिया

27.27 की औसत से 36 ODI विकेट, इकॉनमी रेट 5.85
वर्ल्ड कप- 0

5. आदिल राशिद

32.41 की औसत और 5.67 की इकोनॉमी रेट से 184 ODI विकेट
47.81 की औसत, 5.71 की इकॉनमी रेट से 11 वर्ल्ड कप विकेट

आपको बता दें, क्विंटन डी कॉक आगामी वर्ल्ड कप 2023 के साथ अपने वनडे करियर को समाप्त करेंगे, वहीं रोहित शर्मा का यह पहला और आखिरी वर्ल्ड कप 2023 हो सकता है।

Advertisement