इंग्लैंड का यह खिलाड़ी गड़े मुर्दे उखाड़ रहा, टेस्ट सिरीज में 1-4 की हार पर भारत के खिलाफ कह दी ये बात

इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन का मानना है कि उनकी टीम द्वारा खेला गया क्रिकेट सराहनीय था।

Advertisement

Ollie Robinson. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड ने साल 2024 की शुरुआत में भारत का दौरा किया था। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहला मैच जीता था और सारे 4 मुकाबलों में करारी हार का सामना किया था। सीरीज से पहले इंग्लैंड की तरफ से काफी हवा चल रही थी की वह BazBall रुख अपनाएंगे और भारत को असली टेस्ट क्रिकेट खेलना सिखाएंगे। हालांकि, भारत की धरती पर आके भारत को ही ललकारना कुछ ज्यादा ही था। टीम इंडिया ने BazBall की धज्जियां उड़ा दी और ऐसी हार चखाई की इंग्लैंड के खिलाड़ी सपने में याद करके डर जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

शर्मनाक हार के बाद भी इंग्लैंड के कुछ क्रिकेटर और एक्स्पर्ट्स बाज नहीं आ रहे हैं। उन्हें लगता है कि इंग्लैंड अभी भी क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेस्ट टीम है। मतलब खुद से खुद की तारीफ करना कोई इनसे सीखे।

Ollie Robinson ने सीरीज को लेकर दिया बयान

इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson), जिन्होंने रांची में आयोजित हुआ चौथा टेस्ट मैच खेला था, उनका कहना है यह 1-4 की हार शायद गलत है। रॉबिन्सन उस टेस्ट मैच में फेंके गए 13 ओवरों में बिना विकेट लिए लौटे थे और अपनी टीम की पहली पारी में 54 रन बनाए थे। जो उस पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था।

ओली रॉबिन्सन ने उस मैच में ध्रुव जुरेल का कैच छोड़ा था, जिन्होंने 90 रन की पारी खेल कर भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं, उन्होंने यह भी माना कि उनकी टीम द्वारा खेला गया क्रिकेट सराहनीय था, और शायद किसी अन्य दौरे पर, वे 3-2 के अंतर से श्रृंखला जीत लेते।

हमने वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और परिणाम 3-2 से हमारे पक्ष में हो सकता था: ओली रॉबिन्सन

ओली रॉबिन्सन ने स्काई स्पोर्ट्स को बताया। “हम सच में रिजल्ट को बदलने के काफी करीब थे निश्चित तौर पर चौथे टेस्ट मैच में जो कैच मैंने छोड़ा, उससे हमें मदद मिल सकती थी, लेकिन हमारा मानना है कि हमने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखते हुए 1-4 से हार का परिणाम अनुकूल नहीं लगता है। हमने वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और परिणाम 3-2 से हमारे पक्ष में हो सकता था, कौन जानता है?”

Advertisement