फाइनल से पहले शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा- भारत जैसा आसान जीत नहीं मिलेगा

13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फ़ाइनल।

Advertisement

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)

पाकिस्तान 13 नवंबर रविवार को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगा। सेमीफाइनल में भारत पर अपनी शानदार जीत के बाद इंग्लैंड इस मैच के लिए सभी की फेवरेट्स है। हालांकि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने भारतीय टीम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाज भारत की तरह नहीं हैं।

Advertisement
Advertisement

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने भारत के गेंदबाजों के सामने शानदार प्रदर्शन किया और उस वजह से उन्हें दस विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लेकिन शोएब अख्तर को लगता है कि, इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ इतनी आसानी से मैच नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने कहा कि मेलबर्न में आईसीसी ट्रॉफी उठाने के लिए बटलर एंड कंपनी को कड़ी मेहनत करनी होगी।

शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “फर्क ये पड़ेगा कि इंग्लैंड एक अच्छी पोजिशन में है। इंग्लैंड का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर होगा। इंग्लैंड को पता है कि यहां पर पाकिस्तानी गेंदबाज भारत की तरह नहीं हैं। यहां कुछ न कुछ करके जीतना पड़ेगा। इतनी आसानी से उन्हें जीत नहीं मिलेगी।”

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार ओपनिंग जोड़ी के बारे में बात करते हुए अख्तर ने कहा कि, उन्होंने सेमीफाइनल में कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाने के बाद आखिरकार अपनी कमियों को दूर कर लिया है। पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि, अगर पाकिस्तान रविवार को प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने की उम्मीद करता है तो उनके सलामी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

अख्तर ने आगे कहा कि, “बाबर और रिजवान पर बहुत डिपेंड करता है। जिस स्ट्राइक रेट से खेले हैं, वो महत्वपूर्ण है। शुरू के 6 ओवरों में हमारा स्ट्राइक रेट मिसिंग था, वो वापस आ गया है। मेलबर्न की विकेट आपको इस बात की अनुमति देगी कि आप उसी स्ट्राइक रेट के साथ खेलें और रन रेट को बनाए रखें।”

Advertisement