IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, 41 साल के गेंदबाज की हुई टीम में वापसी

2 फरवरी से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच।

Advertisement

England Team (Photo Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 2 फरवरी से होने जा रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी। इसी बीच इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान किया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की वापसी की हुई है। उन्हें मार्क वुड की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं चोटिल जैक लीच की जगह युवा स्पिनर शोएब बशीर को डेब्यू करने का मौका मिला है। पहले टेस्ट मैच की तरह इंग्लैंड की टीम इस मैच में तीन-तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी।

पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे जैक लीच

जैक लीच को पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी। 32 वर्षीय खिलाड़ी ने पहली पारी में 26 ओवर फेंके जबकि अगली पारी में केवल दस ओवर गेंदबाजी की। वह बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए और इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान ने इसकी पुष्टि की। उनके बाहर होने से अब शोएब बशीर के पास सुनेहरा मौका है और वो इस मौके को भुनाना चाहेंगे।

वहीं भारत की बात करें तो टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने उसकी परेशानी बढ़ा दी है। विराट कोहली ने पहले दो मैचों से ब्रेक लिया था। इसके बाद रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। इसके चलते रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की बैटिंग लाइन-अप कमजोर हो गई है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि, टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में क्या बदलाव करती है।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए

  • जैक क्रॉली
  • बेन डकेट
  • ओली पोप
  • जो रूट
  • जॉनी बेयरस्टो
  • बेन स्टोक्स (कप्तान)
  • बेन फॉक्स
  • रेहान अहमद
  • टॉम हार्टले
  • शोएब बशीर
  • जेम्स एंडरसन

Advertisement